बहराइच को डिजिटल क्रॉप सर्वे में मिला 53वां स्थान, डीएम ने जताई नाराजगी, कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शासन से जारी ई -खसरा पड़ताल (डिजिटल क्रॉप सर्वे)  की प्रगति की रैंकिंग में जनपद 53वें स्थान पर है। कम प्रगति पाए जाने पर डीएम मोनिका रानी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये है कि 28 फरवरी तक 80 प्रतिशत डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। 

डीएम मोनिका रानी ने डिजिटल क्रॉप सर्वे में 28 फरवरी तक खराब प्रगति वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार रबी 2024-25 में बोई गई समस्त फसलों का डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य 11 जनवरी से प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत 5 फरवरी तक कुल 44628 गाटों का सर्वे पूरा किया जा चुका है जो निर्धारित लक्ष्य का 4.6 प्रतिशत है।  

डीएम ने बताया कि इस कार्य के लिए कृषि, राजस्व, पंचायती राज और मनरेगा विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया है इसके तहत कुल 10 लाख 48784 गाटों का सर्वे 31 मार्च 2025 के पूर्व  शत प्रतिशत कराया जाना है। उन्होंने कृषि, राजस्व, मनरेगा एवं पंचायत राज विभाग के लगे सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि डिजिटल क्रॉप सर्वे का 80 प्रतिशत कार्य 28 फरवरी 2025 तक करना सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें:-बहराइच सहित UP के जिलों में नई रेललाइन को मंजूरी, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू, किसानों को मिलेगा मोटा मुआवजा

उन्होनें फार्मर रजिस्ट्री में अपेक्षित प्रगति न होने के कारण भी नाराजगी व्यक्त करते हुए जनपद के कृषि, राजस्व विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारीयो, अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें अन्यथा जिम्मेदार कार्मिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-बहराइच में पुलिस और श्रम विभाग की बड़ी कार्रवाई: प्रतिष्ठानों से छह बाल श्रमिकों को कराया मुक्त

 

संबंधित समाचार