Kannauj में कार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, महिला की मौत: पांच घायल, एक घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस, हाईवे पर तड़पते रहे पीड़ित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। ई-रिक्शा से महिला की डिलीवरी कराने जा रहे लोगों को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए कार के चालक ने टक्कर मार दी। इससे ईरिक्शा पर सवार छह लोग घायल हो गए। सूचना के लगभग एक घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची। तब तक घायल हाईवे पर उपचार के लिए तड़पते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नगर के सीएचसी में भर्ती कराया। जहां एक महिला को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में चीख पुकार मच गई। 
       
शुक्रवार की सुबह लगभग 05 बजे सराय प्रयाग से महिला को डिलवरी के लिए ई-रिक्शा से जा रहे लोगों को काले रंग की एक्सयूवी कार ने तेराजाकेट हाइवे स्थित फ्लाईओवर पर पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे ई-रिक्शा पर सवार ग्राम सराय प्रयाग निवासी बेबी (50) पत्नी स्वर्गीय कुंवर सिंह, तनुजा (40) पत्नी हुकुम सिंह, सुशीला (65) पत्नी रमेश, लाली (40) पत्नी सूरज, अंजू पत्नी अज्ञात व राजा (20) पुत्र रामू घायल हो गए। जिन्हें सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आनन-फानन उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जबकि गर्भवती राखी पत्नी सुरेंद्र को सीएचसी से रेफर कर दिया गया। 

सीएचसी पर चिकित्सक ने बेबी को मृत घोषित कर दिया। इससे परिजनों में चीख पुकार मच गई। अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जबकि चालक को कार सहित कोतवाली लाकर विधिक कार्रवाई शुरू की है। घटना की जानकारी होने पर गुरसहायगंज आ रही सदर कोतवाली के कुतलुपुर निवासी मृतका की बहन सुषमा पत्नी नबाब, रागिनी, किरन, रेशमा, मुकेश के साथ आटो से आ रही थी। जिसे नगर के पूर्वी रेलवे क्रासिंग के निकट सामने से आ रहे बाइक सवार ने शुक्रवार की सुबह लगभग 08.30 बजे टक्कर मार दी। इससे सुषमा के पैर में फैक्चर हो गया। जबकि अन्य लोगों को भी हल्की चोंटे आई है। चिकित्सक ने सुषमा को जिला अस्पताल रेफर किया है।

यह भी पढ़ें- Fatehpur में स्कॉर्पियो ने युवक को रौंदा: 6 किमी तक घसीटता ले गया, मौत, आरोपी गाड़ी छोड़कर भागा

 

संबंधित समाचार