शाहजहांपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से रेलवे कर्मचारी की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सेहरामऊ दक्षिणी, अमृत विचार। मिर्गापुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार रेलवे कर्मी और उसके साथी को टक्कर मार दी। घटना में रेलवे कर्मी की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

हरदोई के शाहबाद मोहल्ला दिलजई निवासी रोहित कुमार (30) मिर्गापुर निवासी अपने साथी रविंद्र के साथ शुक्रवार देर शाम अपने घर की ओर जा रहे थे। मिर्गापुर के पास निर्माण अधीन शाहजहांपुर-हरदोई हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां रोहित को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि रवींद्र का इलाज किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार रोहित अपने घर शाहबाद जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। वह रेलवे में कर्मचारी हैं।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: अलग-अलग सड़क हादसों में इंजन मिस्त्री समेत तीन लोगों की मौत

संबंधित समाचार