शाहजहापुर: बरेली से कुंभ जा रही AC बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीषण टक्कर, 12 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

तिलहर,  अमृत विचार: बरेली से कुंभ जा रहीएसी बस तिलहर में ओवरब्रिज के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। घटना में बस और ट्रैक्टर-चालक सहित 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए तिलहर सीएचसी ले जाया गया। जहां से उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया।

कटरा के मोहल्ला बिल्लीगंज निवासी राजेंद्र गंगवार अपने साथी ट्रैक्टर चालक गांव तहावरगंज निवासी मोंटी पुत्र रामसरन के साथ तिलहर चीनी मिल पर गन्ना डालने गए थे। शुक्रवार रात लगभग 10 बजे दोनों ट्रैक्टर-ट्राली लेकर वापस कटरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान लखनऊ दिल्ली हाईवे पर तिलहर में ओवरब्रिज के आगे इंडियन गैस एजेंसी के सामने ट्रैक्टर-ट्राली सामने से आ रही बस से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रैक्टर दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंट गया।

 ट्रैक्टर चालक मोंटी गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरी ओर बस चालक फरीदपुर निवासी मुनींद्र सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुआ। इसके अलावा बरेली के शांति विहार निवासी रामशरण, तिलहर के गांव बिलहरी निवासी रोहतास, बरेली के गांधीपुरम निवासी श्री कृष्ण के परिवार के आठ लोग घायल हो गए। पुलिस घायलों को लेकर तिलहर सीएचसी पहुंची, जहां उनकी हालत को देखते हुए चिकित्सक ने शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया। ट्रैक्टर मालिक के अनुसार बीच सड़क पर ट्रैक्टर का गेयर फंस गया, जिसके कारण ट्रैक्टर सड़क पर ही रुक गया। इसी बीच बरेली की ओर से आई बस ट्रैक्टर से टकरा गई। जिसके चलते यह भीषण हादसा हुआ।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अज्ञात वाहन की टक्कर से रेलवे कर्मचारी की मौत

संबंधित समाचार