SA20 : दक्षिण अफ्रीका के पास मॉडल और नुस्खा दोनों हैं...एबी डिविलियर्स ने की महिला एस20 लीग की पैरवी 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

जोहानिसबर्ग। एसए 20 की सफलता से अभिभूत इसके ब्रांड दूत एबी डिविलियर्स ने यहां महिला टी20 लीग शुरू करने की पैरवी करते हुए कहा कि अब दक्षिण अफ्रीका के पास मॉडल और नुस्खा दोनों हैं । एमआई केपटाउन और दो बार की चैम्पियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच एसए 20 के तीसरे सत्र के फाइनल से पहले डिविलियर्स ने यहां चुनिंदा मीडिया से बातचीत में कहा ,‘‘ मैंने दुनिया भर में काफी सफल महिला क्रिकेट लीग देखी हैं और पिछले साल ही बेहद सफल महिला टी20 विश्व कप भी हुआ है। महिला क्रिकेट तेजी से विकसित हो रहा है और दक्षिण अफ्रीका में भी महिला टी20 लीग का आयोजन हो सकता है।

आधुनिक क्रिकेट के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में शुमार डिविलियर्स ने कहा ,‘‘ हम जल्दी ही ऐसा कर सकते हैं क्योंकि हमारे पास मॉडल और नुस्खा दोनों हैं । बस कॉपी और पेस्ट करने की जरूरत है और यह महिला क्रिकेट के लिये बहुत अच्छा होगा ।’’ पिछले दो साल में अंतरराष्ट्रीय किकेट में दक्षिण अफ्रीका के बढते ग्राफ का श्रेय एसए20 को देते हुए उन्होंने कहा कि इसने युवाओं को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की चुनौतियों का सामना करने के लिये तैयारी का मंच दिया है । उन्होंने कहा ,‘‘ हर साल मैं ऐसे खिलाड़ियों को देखता हूं जिनके नाम भी नहीं सुने थे लेकिन उनका खेल देखकर लगता है कि बरसों से खेल रहे हैं।

आईपीएल में भी मैने ऐसा ही देखा था जब मैं अपने परिवार और दोस्तों को इसके बारे में कहता था कि पता नहीं कहां से हर साल इतने अच्छे खिलाड़ी निकलते हैं ।’’ एसए 20 के बाद लुहान ड्रे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, गेराल्ड कोएतजी, मार्को जानसेन, लुथो सिपामला, ट्रिस्टन स्टब्स और 18 वर्ष के क्वेना मफाका जैसे दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी जाने पहचाने नाम बन गए हैं । डि विलियर्स ने कहा ,‘‘ पूर्व क्रिकेटर और अब कमेंटेटर होने के नाते मैने देखा है कि हम भी उसी रास्ते पर जा रहे हैं । इतने विदेशी खिलाड़ी यहां खेलने आ रहे हैं जिससे हमारे युवाओं को सीखने के मौके मिल रहे हैं । मुझे अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिये तैयार होने में समय लगा था लेकिन अब युवा लीग में बड़े विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं और उनसे सीख रहे हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इस टूर्नामेंट की टाइमिंग बहुत अच्छी रही है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट उस समय पहचान के संकट से गुजर रहा था । कई खिलाड़ी रिटायर हो गए थे और क्रिकेट का ढांचा भी बदल रहा था । अब फिर निरंतरता आ गई है और लोग क्रिकेट देखने को बेचैन हैं ।’ दिनेश कार्तिक के पदार्पण के बाद लीग में भारतीय खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना पर दिल्ली डेयरडेविल्स् और आरसीबी के लिये आईपीएल खेल चुके इस दिग्गज ने कहा कि निकट भविष्य में यह संभव नहीं लग रहा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ अभी कुछ कहा नहीं जा सकता । बीसीसीआई के लिये खिलाड़ियों को रिलीज करना इतना आसान नहीं है। वे इतने साल से दुनिया का सबसे ताकतवर बोर्ड है और उसके ऊपर कई जिम्मेदारियां हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे भारतीय दोस्त यहां खेले । ऐसा होगा लेकिन अगले ही सत्र में नहीं हो जायेगा , समय लगेगा ।’’ दुनिया भर में फ्रेचाइजी लीग खेलने वाले युवाओं को उन्होंने आंखें खुली रखने और सीखने के लिये तत्पर रहने की सलाह दी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं यही सलाह दूंगा कि सीखते रहो , अपनी आंखें खुली रखो और इसके लिये शुक्रगुजार रहो कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ लीग खेलने का मौका मिला है । जो रूट , कैगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करके उनका आतमविश्वास बढेगा और उन्हें समझ आयेगा कि आखिर सभी इंसान हैं और अगर वे अच्छा खेल सकते हैं तो हम भी ।’’ डिविलियर्स ने यह भी कहा कि मौजूदा बल्लेबाज हर समय टी20 शैली में खेलने को तत्पर रहते हैं इसलिये जो रूट जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है ।

इस सत्र में लीग में सुधार के सुझावों के बारे में पूछने पर ‘ मिस्टर 360 डिग्री’ ने कहा ,‘‘ मैं बेहतर क्रिकेट देखना चाहता हूं । खिलाड़ी हर समय लप्पेबाजी को तत्पर रहते हैं और इसलिये मुझे लगता है कि टीमों को जो रूट जैसे खिलाडियों की जरूरत है जो पारी का एक सिरा संभाल सकें ।’’ अपने पूर्व साथी और एसए 20 कमिश्नर ग्रीम स्मिथ की तारीफ करते हुए उन्होंने कह कि उनकी नेतृत्व क्षमता और भारत के साथ दोस्ती की समझ की इसमें अहम भूमिका रही है । उन्होंने कहा ,‘‘वह इसे अपने लिये इस्तेमाल कर सकता था लेकिन उसने दूसरों के लिये इसका प्रयोग करके इस लीग को कामयाब बनाया । वह क्रिकेट खेल चुका है और उसे पता है कि टूर्नामेंट कैसे होना चाहिये।

ये भी पढे़ं : भारतीय खिलाड़ियों ने दी फिटनेस की टिप्स, पौष्टिक आहार के प्रति लोगों को किया जागरूक

संबंधित समाचार