ICC Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले लॉकी फर्ग्यूसन चोटिल, न्यूजीलैंड की चिंता बढ़ीं 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अबू धाबी। चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की फिटनेस ने न्यूजीलैंड की चिंता बढ़ा दी हैं। फर्ग्यूसन को बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात में आईएलटी20 के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लगी थी, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान में पूर्ववर्ती त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए उनकी उपलब्धता पर संदेह के बादल मंडराने लगे हैं। डेजर्ट वाइपर्स के लिए खेलते हुए फर्ग्यूसन अपने स्पेल की अंतिम गेंद डालने में असमर्थ रहे थे और चोट के कारण मैदान छोड़ दिया था। 

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में बोलते हुए, फर्ग्यूसन ने अपनी चोट के बारे में बात करते हुए कहा था, थोड़ी सी हैमस्ट्रिंग की समस्या हो गयी है। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने पुष्टि की है कि चोट की गंभीरता का आकलन करने के लिए फर्ग्यूसन का स्कैन कराया गया है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। स्टीड ने आज शुरु होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला की शुरुआत से एक दिन पहले शुक्रवारको कहा,  यूएई में गुरुवार को लॉकी का स्कैन हुआ। हमें यहां छवियां मिल गई हैं और हम अपने रेडियोलॉजिस्ट की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। 

न्यूजीलैंड अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अभियान की शुरुआत ग्रुप ए में मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ 19 फरवरी को कराची में करेगा, इसके बाद 26 फरवरी को रावलपिंडी में बांग्लादेश और 2 मार्च को दुबई में भारत के खिलाफ मैच होंगे। 

ये भी पढे़ं : माथे पर तिलक, भगवा दुपट्टा...भगवान की शरण में टीम इंडिया के खिलाड़ी, जगन्नाथ पुरी धाम के किए दर्शन

संबंधित समाचार