Kanpur: जिससे रचाई शादी वो निकला शराबी और जुएं का लती, रोजाना करता मारपीट, छीन लेता सारी कमाई, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र में एक महिला ने पति समेत ससुरालीजनों पर बच्चों समेत उन्हें मारने पीटने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
    
बिनगवां के रमजीपुरवा निवासी मैना राजपूत के अनुसार उनका विवाह 15 वर्ष पूर्व कोयला नगर निवासी रिंकू राजपूत के साथ हुआ था। जिससे उनके दो बेटे हैं। पीड़िता के अनुसार शादी के बाद जानकारी मिली कि पति शराब और जुएं का लती है। उनके विरोध पर आरोपी पीड़िता समेत बच्चों से मारपीट करता था। पीड़िता के अनुसार उन्होंने सास और ससुर से शिकायत की। 

बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्होंने सिलाई का काम शुरू किया। लेकिन, पति उनकी सारी कमाई छीन लेता है। आरोप है कि 31 जनवरी को आरोपी पति ने उनसे रुपयों को लेकर मारपीट की। सास ससुर ने उन्हें भगा दिया। पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की। कार्यवाहक थाना प्रभारी के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- खुलासा: तेल माफिया गैंग में 50 से ज्यादा सदस्य, साठगांठ कर कानपुर में टर्मिनल यार्ड से गायब किया लाखों का माल

 

संबंधित समाचार