बदायूं: रीलबाज पत्नी का कांड...रील बनाने का झांसा देकर पति को बांधा, फिर कर दी थप्पड़ों की बरसात
बदायूं, अमृत विचार। दातागंज की रीलबाज पत्नी ने तो हद कर दी। पति को रील बनाने का झांसा देकर में लगे नल से बांध दिया। पत्नी रील बनाएगी ये सोचकर युवक ने भी खुशी-खुशी अपने हाथ नल से बंधवा लिए। मगर पत्नी के इरादों से अंजान युवक की शामत उस वक्त आई जब पूरी तरह नल से जकड़ देने के बाद पत्नी ने अपनी मां के साथ मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया। उसपर जमकर थप्पड़ों की बरसात की। नल से बंधे वीडियो वायरल हुआ तो युवक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली।
मामला कोतवाली दातागंज क्षेत्र के मोहल्ला बड़ा परा का है। जहां एक युवक की पत्नी को रील बनाने का शौक था। वह रोज अपनी रील बनाती और सोशल साइट्स पर डालती। रील का भूत महिला पर इस कद्र सवार था कि घर के काम करना भी छोड़ दिए। लिहाजा पति-पत्नी में विवाद होने लगा। कहासुनी इतनी हुई कि पत्नी अपने मायके चली गई। शुक्रवार को युवक अपनी पत्नी को बुलाने के लिए वार्ड 18 स्थित अपनी ससुराल पहुंचा था। जहां पत्नी ने पति के साथ रील बनाने की जिद की। कहा कि रील बनाने के बाद ही साथ चलेगी। आरोप है कि रील का झांसा देकर उसने अपनी मां और एक अन्य युवक के सहयोग से पति के दोनों हाथ घर में लगे नल से रस्सी के सहारे बांध दिए। रील बनाने की बजाय उसे पीटने लगी।
पड़ोस के लोगों ने बचाया
पिटाई के बाद युवक ने शोर मचाया तो आसपास के लोग जमा हो गए। किसी ने युवक का वीडियो बना लिया और उसे बंधनमुक्त किया। पीड़ित पति ने थाने जाकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी युवक की पत्नी और सास व एक अन्य युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं पत्नी ने भी दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दातागंज कोतवाल गौरव विश्नोई ने बताया कि युवक की तहरीर पर उसकी पत्नी गुड्डी, सास राजेश्वरी व एक अन्य युवक सोनू उर्फ दीपक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आगे की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - बदायूं: कथा सुनने गई महिला, घर पर बेटे की मौजूदगी में कर ली चोरी...नकदी समेत ले गए जेवरात
