कासगंज: तीर्थनगरी में जया एकादशी पर श्रद्धालुओं ने लगाई पंचकोसी परिक्रमा
पंचकोशीय परिक्रमा यात्रा का जगह-जगह किया गया स्वागत
सोरों, अमृत विचार। तीर्थनगरी सोरों जी में जया एकादशी पर गंगा में स्नान किया। भगवान वराह मंदिर में पूजा अर्चना की। शूकर क्षेत्र समाज सेवा ट्रस्ट आदितीर्थ शूकरक्षेत्र धाम सोरोंजी संयोजक शरद कुमार पांडे के नेतृत्व में पंचकोशी परिक्रमा भगवान वराह मंदिर से शुरू हुई। जिसका मार्ग में जगह-जगह स्वागत किया गया। मार्ग के मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और मत्था टेक कर सभी की खुशहाली की कामना की।
पंचकोशी परिक्रमा करते हुए श्रद्धालु सूर्यकुंड, दूधेश्वर, साध्वी रत्नावली समाधि स्थल होते हुए बटुक भैरव मंदिर जयदेवी पीठ होते हुए ग्राम देवी मंदिर गोस्वामी तुलसीदास जन्म स्थान मंदिर होते हुए 84 घंटे वाली मां पर प्रस्थान किया। श्रद्धालु कपिल मुनि आश्रम, भागीरथ गुफा, चैतन्य महाप्रभुजी की बैठक, काला गोरा भैरव बाबा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर पहुंचे और देव पूजन किया। पंचकोशीय परिक्रमा में गंगे मैया की जय, भगवान वराह के जयकारे लगाते और भजन कीर्तन करते हुए शामिल रहे। ब्राह्मण कल्याण सभा संस्थापक अध्यक्ष शरद कुमार पांडे ने कहा कि एकादशी पर विशेष परिक्रमा का विशेष लाभ मिलता है। भगवान वराह का पूजन सेवायत आचार्य नरेश त्रिगुणायत ने पूर्ण कराया। पंचकोशी परिक्रमा में बढ़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - कासगंज: दिल्ली में भगवा जीत पर हर तरफ जश्न, भाजपाइयों ने किया मुंह मीठा
