Fatehpur: नशे में धुत कथित शिक्षक का वीडियो वायरल, हाईवे किनारे घंटो लोटता रहा, जानिए पूरा मामला
फतेहपुर, अमृत विचार। शिक्षक समाज का दर्पण होता है। किन्तु जब वही शिक्षक अनैतिक कार्यों में संलिप्त हो तो बच्चों का भविष्य क्या होगा? एक बड़ा सवाल है। ऐसे ही जानकी इंटर कालेज बकेवर के कथित शिक्षक का वीडियो वायरल हुआ है जो शिक्षकों के सम्मान को तार तार करता नजर आ रहा है। जिसको अमृत विचार डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में जानकी इंटर कॉलेज बकेवर का यह साइंस विषय का कथित शिक्षक बीते दिन 07 फरवरी की दोपहर बकेवर चौडगरा हाइवे मे कालेज से लगभग 50 मीटर दूर रजोली गुप्ता की चाय की दूकान के पास शराब के नशे मे करीब पांच घंटे तक बेसुध हालत में पडा जमीन मे लोटता रहा और बडी संख्या में भीड़ लगी रही। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया यह शिक्षक नशे में धुत दोपहर कालेज की छुट्टी होने के बाद यहाँ आकर बाइक सहित गिर गया। शिक्षक इतना नशे में था कि उठ पाना सम्भव नहीं था।
नशेबाज शिक्षक यहाँ से गुजरने वालों के लिए चर्चा का विषय रहा। स्थानीय लोगों के अनुसार शिक्षक के परिजनों को जब सूचना दी गई तब परिजन उठा कर ले गए। कालेज के कई शिक्षकों ने अपना नाम न प्रकाशित करने की शर्त में बताया कि इस शिक्षक की नियुक्ति प्रधानाचार्य की अनुकम्पा से हुई थी और सभी लोगों को मालूम था कि यह शिक्षक नशे का लती था। कालेज समय में भी नशे में प्रायः देखा जाता रहा है।
इस संबंध में प्रधानाचार्य बलवीर सिंह बताया शिक्षक को मौखिक रुप से न आने के लिए कह दिया गया था। वहीं कालेज स्टाफ से यह बात सामने निकल कर आई है कि मौखिक रूप से शिक्षक को कालेज न आने की बात अपनी फजीहत बचाने के लिए कही जा रही है।
