लखीमपुर खीरी: हिंदी ओलंपियाड में अजमानी के बच्चों ने बनाया कीर्तिमान, डीएम ने की सराहना

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। अजमानी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने लगातार तीसरे वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाया है। अंतर राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता 2024 राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने अजमानी पब्लिक स्कूल के सभी मेधावियों और उनकी प्रबंध निदेशक गुरमीत कौर अजमानी और प्राचार्य मंजू पाठक को भी सम्मानित किया है।
भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा संचालित हिंदी विकास संस्थान के सौजन्य से आयोजित इस प्रतियोगिता में देश-विदेश सहित भारत के सभी प्रांतों के 500 विद्यालयों के लगभग 50 हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें विद्यालय स्तर पर राज्य स्तर पर व राष्ट्रीय स्तर पर विजेता छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालयों को 29 जनवरी को तीन मूर्ति सभागार प्रधानमंत्री संग्रहालय, नई दिल्ली में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड सम्मान समारोह 2024 मे सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय हिंदी निदेशालय के उप निदेशक हुकम चंद मीणा थे। प्रतियोगिता में अजमानी पब्लिक स्कूल के 345 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तनय राज (कक्षा 3) सिद्धार्थ कनौजिया (कक्षा 5), अमृत रस्तोगी (कक्षा 7), आदित्य अवस्थी (कक्षा 10) और रिया वर्मा (कक्षा 12) को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा "राष्ट्रीय हिंदी प्रतिभा सम्मान" से ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर अलंकृत किया गया। वहीं अहाना शर्मा (कक्षा-4), आकृति पटेल (कक्षा-10) व मधुर पटेल (कक्षा-11) को हिंदी बाल श्रेष्ठ सम्मान से नवाजा गया।
प्रतियोगिता में विद्यालय के 40 बच्चों ने स्वर्ण पदक, 44 ने रजत पदक एवं 34 ने कांस्य पदक, कुल -118 पदक जीतकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। अजमानी पब्लिक स्कूल को भी राष्ट्रीय हिंदी उन्नायक सम्मान एवं राष्ट्रीय हिंदी प्रेरक सम्मान से अलंकृत किया गया। पुरस्कार व सम्मान पाकर लौटे छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के लखीमपुर आगमन पर जिलाधिकारी ने सम्मानित किया। इस दौरान मेधावी बच्चों के साथ प्रबंध समिति के अध्यक्ष सीए हरिवंश अजमानी, उपाध्यक्ष सीए सिमरन भल्ला, संस्थापक प्रबंध निदेशक गुरजीत अजमानी, प्रशासक जितेंद्र प्रताप सिंह व प्रधानाचार्या डॉ. मंजू पाठक भी मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: नेपाली ले जा रहा था सोने के सिक्के, एसएसबी ने पकड़ा