बहराइच में दबंगों का कहर: विवाद के बाद महिला को आग में झोंका, तीन गंभीर रूप से घायल, जानें पूरा मामला

बहराइच, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के फखरपुर थाना क्षेत्र में एक युवक पर गुरुवार शाम दूसरे युवक ने थूक दिया। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, लेकिन बीच बचाव के उस समय मामला शांत हो गया। इसके कुछ देर बाद दबंगों ने युवक पर हमला कर दिया, लेकिन वह वहां से भाग निकला।
लेकिन हमलावरों ने उसके पिता, पुत्रवधू व पौत्री को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पुत्रवधू को धक्का मारा तो वह अलाव में गिरकर झुलस गई। तीनों घायलों को फखरपुर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फखरपुर थाना क्षेत्र के खुपचीपुर के मजरे मुनीजरपुरवा में गुरुवार शाम एक युवक ने दलित युवक पर थूकने पर दोनों में कहासुनी होने लगी। लोगों ने बीच बरांव करा दिया।
जानकारी पर 65 वर्षीय अंगनू पुत्र अब्दुल समद ने अपने बेटे को ऐसा किए जाने पर फटकार लगाई। कुछ देर बाद लाठी डंडे से लैस हमलावरों ने चढ़ाई कर अंगनू पर हमला कर घायल कर दिया। उसकी चीख पुकार पर उसकी पुत्रवधू 40 वर्षीय इशरत जहां पत्नी मुबारक, पौत्री 15 वर्षीय शबनम बचाने दौड़े तो हमलावरों ने उन दोनों को पीट डाला।
इशरत के सिर पर बांस से हमला किया। उसका सिर फट गया। यही नहीं उसे धक्का दिए जाने पर वह अलाव में गिरकर कमर के पास झुलस गई। परिजन घायलों को फखरपुर सीएचसी लाए ।चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।
यह भी पढ़ें:-गोंडा में भीषण सड़क हादसा: आपस में भिड़ीं चार गाड़ियां, घर में घुसा डंपर, चालक की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा