संत कबीर नगर: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संत कबीर नगर: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

संत कबीर नगर। उत्तर प्रदेश के संत कबीरनगर जिले में एक नाबालिग छात्रा से कथित तौर पर दुष्कर्म और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में दो भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना खलीलाबाद क्षेत्र की है। 

उन्होंने बताया कि 12वीं में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा से दोनों भाइयों ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। खलीलाबाद थानाध्यक्ष (एसएचओ) पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता की मां ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि एक आरोपी की पीड़िता से दोस्ती थी और वह उनकी बेटी को कथित तौर पर एक होटल में ले गया, जहां उसने दुष्कर्म किया और उसका एक अश्लील वीडियो भी बनाया। 

उन्होंने बताया कि आरोपी ने वह वीडियो अपने भाई को दे दिया और दूसरे भाई ने भी पीड़िता को ब्लैकमेल कर कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया। पांडेय ने बताया कि पीड़िता ने अपने परिवार को आपबीती बतायी, जिसके बाद उसके परिवार ने प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान विवेक कुमार गौतम (20) और आजाद कुमार (18) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।  

यह भी पढ़ें:-गोंडा में भीषण सड़क हादसा: आपस में भिड़ीं चार गाड़ियां, घर में घुसा डंपर, चालक की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा