रामपुर: रेलवे ट्रैक को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत

रामपुर: रेलवे ट्रैक को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत

मिलक, अमृत विचार। ट्रेन की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त और अविवाहित था। मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 
 
क्योरार गांव स्थित रेलवे की पटरियों को एक व्यक्ति पार करने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उनकी सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ से मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन कोई भी मृतक को नहीं पहचान सका। इसी दौरान क्योरार गांव निवासी रामनिवास ने मृतक की शिनाख्त भैंसोड़ी निवासी 35 वर्षीय अपने सबसे बड़े साले रंजीत के रूप में की। उसने फोन कर अपनी ससुराल में हादसे की जानकारी दी। खबर पाकर मृतक का छोटा भाई सुरजीत मौके पर पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि मृतक उसका बड़ा भाई रंजीत है। बड़ा भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त था। जिसके कारण उसकी शादी नहीं हुई थी। वह गलियों में इधर-उधर टहलता रहता था। पटरियों पर कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है। 

पुलिस ने मृतक की शिनाख्त हो जाने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। शनिवार को अपराह्न शव उसके घर पहुंचा। शव के घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। देर शाम शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। हलका दरोगा राम आशीष ने बताया कि क्योरार गांव के समीप रेलवे के खंभा नंबर 1345 के समीप मानसिक रूप से विक्षिप्त भैंसोड़ी निवासी रंजीत की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और वह अविवाहित था।

ये भी पढ़ें - रामपुर : चैंबर तोड़े जाने के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अधिवक्ता, 10 फरवरी से करेंगे हड़ताल