कलयुगी पिता: बंधक बनाकर बेटी के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

महोबा। उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पुलिस ने बेटी को कथित रूप से बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के लिए शनिवार को पिता को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। महोबा नगरक्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) दीपक दुबे ने बताया कि थानाक्षेत्र के एक गांव में छह फरवरी को 18 वर्षीय अपनी बेटी को घर में कथित रूप से बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने 44 वर्षीय आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़की को चिकित्सीय परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी ने बताया कि अपनी ही बेटी को बंधक बनाकर उससे दुष्कर्म किए जाने की घटना छह फरवरी की है। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पीड़िता के मामा उसके घर गये तो आरोपी ने उनसे मारपीट की और उनकी मोटरसाइकिल तोड़ दी। अधिकारी ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद पीड़िता के मामा ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया।

संबंधित समाचार