माली में आतंकी हमला: दर्जनों नागरिकों की मौत, कई घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बमाको। उत्तरी माली के कोबे के पास शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट इन द ग्रेटर सहारा (आईएसजीएस) के आतंकवादी हमले में दर्जनों नागरिक मारे गए। आईएसजीएस के 200 से अधिक सदस्यों ने मालियन सशस्त्र बलों की सुरक्षा में चल रहे एक नागरिक काफिले पर हमला किया, जिससे 45 से 60 लोगों की मौत हो गई और कई दर्जन घायल हो गए।

रिपोर्टों में कहा गया है कि घायलों और शवों को पास के शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया। आतंकवादियों द्वारा हमला किए गए काफिले में 22 मिनी बसें, छह बड़ी बसें और आठ ट्रक शामिल थे, जिनमें से कई को लूट लिया गया और आग लगा दी गई।

माली के अधिकारियों ने अभी तक हमले पर आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। माली अलगाववादी विद्रोह 2012 से जिहादी घुसपैठ और अंतर-सांप्रदायिक हिंसा के कारण उत्पन्न गहरे और बहुआयामी संकट से जूझ रहा है, जिसमें हजारों लोग मारे गए हैं और सैकड़ों हजारों विस्थापित हुए हैं। 

यह भी पढ़ें:-Agra News: आगरा से अगवा किशोरी अहमदाबाद से हुई बरामद, आरोपी गिरफ्तार

संबंधित समाचार