अमेठी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 31 लाख रुपये की स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमेठी। अमेठी जिले में मुसाफिरखाना थाने की पुलिस ने करीब 31 लाख रुपये की 310 ग्राम स्मैक बरामद करके एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि थाना मुसाफिरखाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के जमुवारी गांव निवासी संजय सिंह (48) को शनिवार और रविवार की दरमियानी रात गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से 310 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत 31 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि आरोपी जिस मोटरसाइकिल पर सवार था वह भी चोरी की थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अमेठी के अलावा सुलतानपुर, प्रयागराज, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर, वाराणसी आदि ज़िलों में विभिन्न धाराओं में कुल 26 मुकदमे दर्ज हैं।  

संबंधित समाचार