Kanpur: सीएसजेएमयू के स्थापना दिवस पर प्रतिभा और रोजगार का संगम, चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बिखेरा रंग
कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की ओर से विश्वविद्यालय के स्थापना सप्ताह पर विभिन्न आयोजन हुए। महाकुंभ और महाकुंभ में साधुओं की क्षवियां सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। इसके अलावा प्लेसमेंट वीक की शुरुआत हुई। यह वीक 15 फरवरी तक चलेगा। रंगोली प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिताओं में प्रीती व सोनम ने पहला स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में बीएड और एमएड के प्रतिभागियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान ग्रुप 5 जिसमे सोनम गुप्ता, प्रीति तिवारी, शिवांगी त्रिपाठी तथा विनीत शर्मा को मिला। द्वितीय स्थान ग्रुप 2 के चंचल पाल, मणि द्विवेदी, स्नेहा यादव को हासिल हुआ। निर्णायक डॉ तनीषा वधमान थे। प्रिया तिवारी डॉ कुलदीप चौहान, डॉ बद्री नारायण मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।
15 तक चलेगा प्लेसमेंट वीक
सीएसजेएमयू में शनिवार से 15 फरवरी तक प्लेसमेंट वीक का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट वीक की शुरुआत विवि के कुलपति प्रो विनय पाठक ने की। इस दौरान विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के डायरेक्टर संदेश गुप्ता, सदस्य प्रशांत त्रिवेदी भी मौजूद रहे। प्रशांत त्रिवेदी ने इस प्लेसमेंट वीक में प्रतिभा करने वाले कंपनी के बारे में बताया कि इस प्रोग्राम में एचसीएल टेक्नोलॉजी विनोबा सॉफ्टवेयर, सनसेपर 4 फॉक्स जारो इंटरनेशनल, अमर फार्मा राजरतन ग्रुप, बी एस एस एजुकेशन ग्रुप, इनटैली पात बैजनाथ ज्वैलर्स, आरएसपीएल, आई आई पीआर, ईस्ट इंडिया फार्मा वर्क समेत कई कंपनियां प्रतिभाग करेंगी।
चित्रकला में आस्तिक चौधरी प्रथम
सीएसजेएमयू में शनिवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में 40 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विभाग प्रभारी डॉ. राज कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को महाकुंभ की महत्ता और इसकी विशेषता के बारे में बताया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आस्तिक चौधरी, द्वितीय स्थान तरुण कुशवाहा, तृतीय स्थान राहुल मंडल एवं सांत्वना पुरस्कार श्रेया सिंह को मिला।
42 यूनिट रक्तदान हुआ
रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 42 यूनिट रक्त दान किया गया। शिविर की शुरुआत विवि के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक, वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्या डा वंदना पाठक ने की। शिविर में डॉ. वर्षा प्रसाद, डॉ. चन्द्रशेखर कुमार, डॉ. नेहा शुक्ला, डॉ. आकांक्षा बाजपेयी, डॉ. आदर्श कुमार श्रीवास्तव शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
