Moradabad : झोलाछाप की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
झोलाछाप के खिलाफ परिजनों ने किया जमकर हंगामा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल किया सील
कुंदरकी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र निवासी महिला के बच्चे की प्रसव के दौरान मौत हो गई। बाद में महिला ने भी दम तोड़ दिया। जिस पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए झोलाछाप के अस्पताल को सील कर दिया है। जबकि अस्पताल संचालिका पहले ही मौके से फरार हो गई।
महिला के पति राहुल निवासी ग्राम इमरतपुर सिरसी ने बताया कि उसने प्रसव पीड़ा के चलते अपनी पत्नी पूजा (23) को शनिवार की शाम कुंदरकी-बरेली वाली गली स्थित अलशिफा अस्पताल में भर्ती कराया था। रात में झोलाछाप महिला चिकित्सक की गलती के कारण प्रसव के दौरान उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई। जबकि महिला की हालत बिगड़ गई और उसको ब्लीडिंग होने लगी। इसके बाद भी महिला डॉक्टर ने सुबह तक उनको धोखे में रखकर उसकी पत्नी को अपने पास रखा और सुबह को हालत सही बताते हुए उसकी पत्नी को घर भेज दिया। बताया कि जैसे ही महिला गांव स्थित अपने घर पहुंची तो वहां पर सुबह 7:00 बजे उसकी मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। जिसके बाद सूचना पर कुंदरकी पुलिस भी मृतका के घर पहुंच गई। मामले को लेकर राहुल के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। फिलहाल इस दौरान दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास जारी था। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला डॉक्टर के अस्पताल को सील कर दिया है। वहीं झोलाछाप महिला डॉक्टर क्लीनिक बंद कर फरार हो गई।
बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे अवैध क्लीनिक व अस्पताल
ब्लाक में बड़े पैमाने पर झोलाछाप डॉक्टर बिना डिग्रियों के जच्चा-बच्चा केंद्र और अस्पताल संचालित कर रहे हैं। जिसमें अब तक बहुत से मरीज और जच्चा बच्चा इलाज के दौरान अपनी जान गवां चुके हैं। बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाममात्र के लिए कुछ अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। जिसमें मुकदमे भी दर्ज हुए थे, लेकिन उसके बाद भी वह नाम बदलकर अस्पताल का संचालन कर रहे थे। इस बारे में जब चिकित्सा प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंदरकी डॉ. सौरभ भरतिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दूरभाष पर मृतक के परिजनों से बात की गई थी। इसके बाद घटना की जानकारी हुई और तुरंत ही अस्पताल को सील कर दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।
मजदूरी करता है मृतका का पति
मृतका का पति राहुल मजदूरी करता है। परिवार में चार भाइयों में सबसे बड़ा है। 3 अप्रैल 2024 को राहुल की शादी पूजा पुत्री इंदर निवासी ग्राम चिरौंटिया के साथ हुई थी। राहुल और पूजा का पहला ही बच्चा था। अब प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई और इलाज के दौरान राहुल की पत्नी पूजा की भी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मृतका के मायके वाले भी पहुंच गए। पता चला है कि खबर लिखे जाने तक डाक्टर पक्ष से समझौते का प्रयास चल रहा था। वही थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप शेरावत ने बताया कि मृतका के परिजनों ने किसी भी प्रकार की कोई भी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : रामपुर रोड पर दो एकड़ भूमि पर विकसित हो रहा ग्रीन बेल्ट, पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा प्रोत्साहन
