पीलीभीत: नेपाली हाथियों ने मचाया उत्पात, जंगल सीमा पर लगी जाल फेसिंग तोड़ी
पीलीभीत, अमृत विचार। पड़ोसी देश नेपाल से आए हाथियों ने देर रात बराही रेंज के जंगल समेत आसपास क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने वन सीमा पर लगी जालफेंसिंग को तोड़ डाला और पास के खेतों में खड़ी गन्ना और गेहूं की फसल की भी रौंद डाला। फिलहाल रविवार को हाथियों की मौजूदगी माला क्षेत्र में होने की बात कही जा रही है।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की वन सीमा पड़ोसी नेपाल की सीमा से लगी हुई है। दोनों देशों के बीच खुली सीमा होने के कारण नेपाल के शुक्ला फांटा सेंचुरी के हाथी, गैंडे और बाघ एक दूसरे देश की सीमा पार कर आते-जाते रहते हैं। नेपाली हाथियों के आने का सिलसिला तो पिछले कुछ माह से और भी तेज हो गया है। शनिवार रात भी नेपाल हाथी बराही रेंज के बराही बीट के जंगल में पहुंच गए। इस दौरान इन नेपाली हाथियों वन सीमा पर लगी जालफेंसिंग को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। बताते हैं कि रात में ही इन हाथियों ने कीरतपुर गांव के समीप ही दो किसानों के खेतों में खड़ी गन्ना और गेहूं की फसल का भी रौंद डाला।
ग्रामीणों की मानें तो यहां कुछ देर रुकने के बाद हाथी जंगल से होते हुए माला रेंज की ओर निकल गए। किसानों की इसकी जानकारी रविवार सुबह उस समय हुई जब वे अपने खेत में खड़ी फसल को देखने पहुंचे। किसानों ने इसकी सूचना वन अफसरों को दी। फिलहाल सूचना मिलने के बाद बराही रेंज के वनकर्मियों की टीमों ने निगरानी बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: एनपीएस को बताया विनाश की ओर ले जाने वाली पेंशन स्कीम
