शाहजहांपुर: छुट्टा पशुओं के आतंक से परेशान किसान ने खुद उजाड़ दी गेहूं की फसल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बंडा, अमृत विचार। छुट्टा पशुओं द्वारा गेहूं की फसल बर्बाद किए जाने से नाराज किसान ने खेत में खड़ी सारी गेहूं की फसल को उजाड़ दिया। बंडा के गांव देवकली निवासी अजय कुमार के खेत में डेढ़ एकड़ गेहूं की फसल खड़ी थी जिसे आए दिन छुट्टा पशु खाकर बर्बाद कर रहे थे। रविवार सुबह को जब अजय कुमार अपने खेतों की तरफ गए तो उन्होंने देखा कि करीब दो दर्जन आवारा पशु गेहूं की फसल को बर्बाद कर रहे थे। 

गेहूं की फसल में बालियां आने लगीं थीं जबकि छुट्टा पशुओं के द्वारा उन्हें बर्बाद किया जा रहा था। नाराज होकर अजय ने खेत में खड़ी डेढ़ एकड़ की पूरी फसल को उजाड़ दिया। इस दौरान कई लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। अजय ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की समस्या पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गौशालाओं को महज दस्तावेजों में ही चलाया जा रहा है । दर्जनों की संख्या में छुट्टा पशु फसलों को बर्बाद कर रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन द्वारा गौशालाओं पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।  रात रात भर रखवाली करने के बावजूद भी उनकी समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। छुट्टा पशुओं के द्वारा कहीं किसानों को मौत के घाट उतारा जा रहा है तो कहीं उनकी फसलें बर्बाद की जा रही हैं लेकिन अधिकारियों से सांत्वना मिलने के सिवाय कुछ भी नहीं हो पा रहा है ।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फंदे पर लटक कर दी जान

संबंधित समाचार