कानपुर में ससुराल में फंदे से लटकी मिली नवविवाहिता, नवंबर माह में हुई थी शादी; मायके पक्ष के लोग बोले- बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती... 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। बीते नवंबर माह में शादी हुई और रविवार सुबह नवविवाहिता का शव ससुराल में फंदे पर लटका मिला। खबर पाकर पहुंचे मायकेवालों ने कहा कि बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती है। उसके लिए वजह होनी चाहिए। परिजनों ने ससुरालियों के खिलाफ जाजमऊ थाने में तहरीर दी है। 

उन्नाव के अजगैन मिश्रीगंज निवासी रामपाल की 20 वर्षीय बेटी शिवानी की 22 नवंबर को जाजमऊ निवासी दीपक से शादी हुई थी। पिता के अनुसार अभी तीन माह की हुए हैं। ऐसा क्या हो गया कि बेटी ने जान दे दी। उन्होंने बताया कि उन्हें बिचौलिया ने बताया कि बेटी ने रविवार सुबह फांसी लगा ली है, जबकि उनका मोबाइल नंबर सभी के पास है। उन्हें क्यो नहीं बताया गया।

सूचना समय से न मिलने के कारण वह लोग देरी से पहुंचे। जिस कमरे में शव लटका बताया गया, वहां से सबकुछ हटा दिया गया था। लोगों से पता चला कि बेड के ऊपर खड़े होकर फांसी लगाई है। जबकि उतनी जगह में बेटी फांसी ही नहीं सकती है। आत्महत्या का संदिग्ध मानते हुए रामपाल ने जाजमऊ थाने में तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

 

 

 

संबंधित समाचार