मुरादाबाद डिपो से दिल्ली व मेरठ की बसों का संचालन शुरू
अमरोहा डिपो की बसों का अभी भी पाकबड़ा जीरो प्वाइंट पर बनाए गए अस्थायी बस स्टैंड से किया जा रहा संचालन

मुरादाबाद, अमृत विचार। रामपुर रोड स्थित रामगंगा पुल की मरम्मत के दौरान महानगर में जारी वाहनों के डायवर्जन प्लान में बदलाव किया गया है। रविवार से दिल्ली और मेरठ रूट की बसों का मुरादाबाद डिपो से आना जाना शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी अमरोहा डिपो की बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया है।
यातायात पुलिस और सिविल प्रशासन ने रोडवेज प्रबंधन की मांग और यात्रियों की सहूलियत के मद्देनजर यह बदलाव मंजूर किया है। वैसे तो रोडवेज प्रबंधन ने मुरादाबाद, पीतल नगरी और अमरोहा डिपो की 50 से 55 बसों के संचालन की अनुमति मांगी थी। लेकिन, अभी 40 बसों को मुरादाबाद डिपो से चलाए जाने की अनुमति मिली है। अभी रविवार और सोमवार को ट्रायल के तौर पर बसों का संचालन शुरू हुआ है। मुरादाबाद डिपो से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को इसकी सबसे अधिक सहूलियत देखी गई। मुरादाबाद डिपो की बसें तेल भरने के लिए पीतल नगरी भेजी जा रही हैं। प्रशासन से तीन डिपो की बसों को स्टेशन रोड से आने-जाने की अनुमति मांगी गई है। वहीं पीतल नगरी डिपो की बसों को निर्धारित अस्थायी बस स्टैंड से ही संचालित किया जा रहा है। मुरादाबाद डिपो के कंट्रोल रूम इंचार्ज सत्यवीर सिंह ने बताया कि अभी ट्रायल के तौर पर मुरादाबाद डिपो से दिल्ली और मेरठ रूट की बसों का संचालन शुरू किया है। अमरोहा की 12 अनुबंधित बसों का अभी संचालन शुरू नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें - Moradabad : झोलाछाप की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा