नेशनल हाईवे पर इटावा में आगे चल ट्रक से टकराई बस: दो की मौत व दो दर्जन यात्री घायल, महाकुंभ में स्नान कर नोएडा लौट रहे थे...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा, अमृत विचार। आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार तड़के शहर में थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में भरथना चौराहा के पास महाकुंभ प्रयागराज से नोएडा वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पहले से खराब खडे  ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 24 श्रद्धालु घायल हुए। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जिनमें दो की हालत नाजुक मानकर सैफई रेफर किया गया।                   

नोएडा गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 128 व आसपास रहने वाले 25 श्रद्धालु  प्रयागराज में महाकुंभ पर्व का स्नान करने के बाद मिनी बस में सवार होकर वापस नोएडा लौट रहे थे। अधिकांश श्रद्धालु नींद में थे, तड़के साढ़े चार बजे उपरोक्त स्थान पर मिनी बस पहले से खराब खडे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त हुई बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। सभी यात्री एक दूसरे पर गिरकर घायल हो गए, इनका चीत्कार सुनकर लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। हाईवे पुलिस, फ्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी अमित मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। 

बस में चीत्कार कर रहे घायलों को निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने चेकअप करके गौतमबुद्धनगर नोएडा में जीबी हॉस्पिटल के पास रहने वाली 35 वर्षीय नीतू पत्नी मनोज तथा 55 वर्षीय मीरा देवी को मृत घोषित कर दिया।  नोएडा सुल्तानपुर के सौरभ वर्मा तथा सुनीता पत्नी अनिल कुमार की हालत नाजुक मानकर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। 22 घायल यात्रियों को इलाज देकर भर्ती किया गया, डॉक्टर सौरभ गुप्ता ने बताया कि घायलों की हालत में निरंतर सुधार हो रहा है। 

जिलाधिकारी अवनीश राय तथा एसएसपी संजय वर्मा अस्पताल पहुंचे, घायलों से हाल चाल जानकर सांत्वना प्रदान की। एसएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि बस ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से हादसा हुआ है। क्रेन से क्षतिग्रस्त बस को हटवाकर हाईवे पर यातयात सामान्य करा दिया गया है। सभी घायलों का समुचित इलाज कराया जा रहा है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।

हाईवे पर कुंभ यात्रियों का तीसरा हादसा       

बीते चार दिन में नेशनल हाईवे पर कुंभ यात्रियों का यह तीसरा हादसा है, बीती 06 फरवरी को बकेवर के पास बस ट्रक से टकराई, 40 यात्री घायल हुए। 08 फरवरी रात जसवंतनगर के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप खड्ड में गिरी महिला की मौत हुई सात यात्री घायल हुए। सोमवार तड़के यह तीसरा भयावह हादसा हुआ। हादसों पर अंकुश लगाने को कारगर कदम उठाने होंगे।

ये भी पढ़ें- इटावा में डबल मर्डर से फैली सनसनी: रिटायर्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी के बेटे ने अपनी बहन और भांजी को उतारा मौत के घाट...इस बात से था नाराज

संबंधित समाचार