कानपुर के दक्षिण में फुटपाथ पर सजे बाजार, संडे को मुश्किलें हजार: नगर निगम साबित हो रहा लाचार, नोटिसों के बाद भी नहीं खाली हुए फुटपाथ

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम के फुटपाथ कब्जेदार खा जा रहे हैं। दक्षिण क्षेत्र में निराला नगर से बाईपास तक 10 फीट चौड़े फुटपाथ को किराये पर उठा दिया गया है। अराजकतत्व फुटपाथ को बेच रहे हैं। धीरे-धीरे 3 किलोमीटर फुटपाथ पर बड़ी बाजार सजने लगी है। 

रविवार को तो फुटपाथ पर लगने वाली बाजार की वजह से यातायात भी प्रभावित होता है। नगर निगम को जानकारी होने के बावजूद यहां आए दिन दुकानों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसपर कोई लगाम नहीं लग रही है। 

गोविंद नगर नंदलाल चौराहे से बाईपास तक मुख्य सड़क है। सड़क के दोनों पट्टी पर नगर निगम का 10 फीट चौड़ा फुटपाथ है। यहां निराला नगर लेबर मंडी से बाईपास तक एक तरफ के फुटपाथ पर वृहद स्तर पर नियमित बाजार लगने लगी हैं। कई दुकानदार दुकानों को रोज हटाते और लगाते हैं तो कई ने यहां डेरा ही जमा लिया है। 

फुटपाथ पर फूड स्टॉल के साथ ही गारमेंट्स, फुटवियर के साथ ही अब फर्नीचर मार्केट भी सजना शुरू हो गया है। करीब 3 किलोमीटर के दायरे में 500 से अधिक दुकानें फुटपाथ पर लग रही हैं। एक पट्टर पर रेलवे कॉलोनी और मैदान के साथ ही पराग दूध डेयरी का हिस्सा लगा है। 

जिसके बाहर पूरी तरह से कब्जेदार जम गये हैं। वहीं, सड़क की दूसरी पट्टी पर कई बड़े शोरूम, बेकरी, फूड शॉप और हास्पिटल हैं जिन्होंने अपने व्यापार को सड़क कर लाकर बढ़ा लिया है। महज वीआईपी मूवमेंट पर ही दुकानों को बंद कराया जाता है।

नगर निगम की नोटिस बेअसर

क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर नगर निगम ने कई बार यहां अतिक्रमण अभियान चलाया है, लेकिन बुलडोजर की कार्रवाई के बाद फिर से दुकानदार फुटपाथ तक आ जाते हैं। जबकि पराग डेयरी के बाहर सजने वाली दुकानों को हटाने के लिये नोटिस भी दिया। लेकिन, यहां अभियान एक बार भी नहीं चला है। फुटपाथ पर ही अस्पतालों की प्राइवेट गाड़ियां व अन्य सामान भी डंप किये जा रहे हैं। इससे एक चौड़ी सड़क सकरी दिखाई देने लगी है।

अराजकतत्वों पर बेचने का आरोप

स्थानीय दुकानदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हर जगह का कुछ लोग पैसा वसूलते हैं। इसके एवज में जगह के साथ ही लाइट की व्यवस्था की जाती है। दुकानदारों की माने तो फुटपाथ पर वसूली का पैसा स्थानीय अधिकारी तक भी पहुंचाया जाता है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अधिकारियों की निगरानी में ही कब्जे किये जा रहे हैं। 

नगर निगम अपने फुटपाथ खाली करा रहा है। जल्द ही दक्षिण में भी अभियान चलाया जायेगा। फुटपाथ को पूरी तरह खाली कराया जायेगा।- प्रमिला पांडेय, महापौर

ये भी पढ़ें- कानपुर में मछली बाजार के पास कबाड़ की दुकान में लगी भीषण आग: ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मची अफरातफरी, फायर ऑफिसर माैके पर...

संबंधित समाचार