Mahakumbh: प्रयागराज की ट्रेनें ओवरलोड, सीटों के साथ फर्श तक फुल...लटक कर सफर करने को मजबूर हो रहे यात्री

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ स्नान के लिए शनिवार देर रात से ही सेंट्रल, गोविंदपुरी स्टेशनों पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। रात 12 बजे से भोर पहर 4 बजे तक हर प्लेटफार्म फुल रहे। ट्रेनों में सीट के साथ फर्श पर खाली नहीं मिली। अचानक भीड़ बढ़ने पर क्यूआरटी, आरपीएफ, जीआरपी, रेलवे कर्मी के साथ अतिरिक्त फोर्स भी लगानी पड़ी। रैक और मेला स्पेशल चलाकर श्रद्धालुओं को भेजा गया। 

महाकुंभ का आखिरी प्रमुख अमृत स्नान माघी पूर्णिमा पर 12 फरवरी को है। इसके लिए शनिवार रात 12 बजे से अचानक भीड़ आनी शुरू हुई। दो घंटे में ही सभी प्लेटफार्म फुल हो गए। प्रयागराज जाने वालों के साथ वापसी की भीड़ होने से सेंट्रल से तत्काल मेमू रैक व मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं। लगातार 7 रैक भेजे जाने पर प्लेटफार्मों पर स्थितियां सामान्य हुईं। वहीं रविवार सुबह से फिर भीड़ पहुंचने लगी। 

Railway News 1

स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि मेला स्पेशल चलाई जा रही हैं। रात में सात रैक के साथ दिन में 40 मेला स्पेशल प्रयागराज के लिए चलाई गई हैं। जिसमें 26 सेंट्रल और 14 गोविंदपुरी से चली हैं। शनिवार रात से रविवार रात तक 50 स्पेशल और रूटीन ट्रेनों से श्रद्धालु महाकुंभ के लिए रवाना हुए। सुरक्षा कर्मियों के साथ रस्सा टीमों ने भी प्लेटफार्मों पर मोर्चा संभाला। 

8 मेला स्पेशल भेजी गईं दिल्ली 

स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि प्रयागराज से लौटे श्रद्धालुओं में दिल्ली के लोगों की संख्या ज्यादा रही। इसलिए रात से सुबह तक 8 मेला स्पेशल अकेले दिल्ली के लिए रवाना की गईं। इसके अलावा अन्य रूटों पर भी मेला स्पेशल गईं। ट्रेन पकड़ने के चक्कर में श्रद्धालुओं ने फुट ओवरब्रिज का प्रयोग नहीं किया और सिर पर बैग लादकर लाइन पार करके ही एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाते दिखे। इस पर सुरक्षा कर्मियों ने नाराजगी जताई। 

Railway News 2

सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोच में घुसे 

शनिवार रात से रविवार को दिनभर यह आलम रहा कि सेंट्रल से गुजरने वाली सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी कोचों में भी श्रद्धालु घुस गए। सीट के साथ फर्श पर भी बैठ गए। इससे आरक्षित टिकट लेकर भी यात्री कोच में नहीं घुस सके और बाहर ही खड़े रहे। जीआरपी ने कुछ लोगों को तो बैठाया तो कुछ को कनेक्टिंग रिजर्वेशन के कारण दूसरी ट्रेनों से भेजा। मेला स्पेशल भी फुल रहीं। किसी भी ट्रेन में पैर रखने की जगह नहीं मिली। सुपरफास्ट ट्रेनों के यात्रियों ने हो-हल्ला भी किया। 

माघी पूर्णिमा के स्नान के लिए भीड़ ज्यादा है। स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 12 फरवरी के बाद दो दिन श्रद्धालुओं की वापसी तक यहीं स्थिकि रहेगी। अतिरिक्त फोर्स भी लगाई गई है।- अवधेश कुमार द्विवेदी, स्टेशन अधीक्षक

ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन: कानपुर में DM ने बच्चों को दवा खिलाकर कही ये बात...

 

संबंधित समाचार