Kanpur: महाराजपुर उपकेंद्र के पॉवर ट्रांसफार्मर की बढ़ी क्षमता, क्षेत्रवासियों को मिलेगी राहत, बिजली संकट होगा दूर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। गर्मी के मौसम में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बिजली संकट का सामना न करना पड़े, इसलिए दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत महाराजपुर 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र के पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई गई है। 

गर्मी में खपत बढ़ने से उपकेंद्रों और ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ता है। इससे फॉल्ट होने और बिजली उपकरण क्षतिग्रस्त होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके मद्देनजर बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र महाराजपुर पर मौजूदा 8 एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाकर 10 एमवीए किया गया। 

इस प्रक्रिया की वजह से सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक महाराजपुर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रही। अधिशासी अभियंता राजकुमार के अनुसार यह अपग्रेडेशन गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है। गर्मियों में बढ़ते लोड के कारण फॉल्ट की समस्या बढ़ती है, जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर की जा रही यह क्षमता वृद्धि उपभोक्ताओं को बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सेंट्रल पर गोल्फ कार्ट की चाभियां जब्त, संचालन ठप, बुजुर्ग, दिव्यांग व बीमार लोगों की दिक्कतें बढ़ीं

 

संबंधित समाचार