Kanpur: सेंट्रल पर गोल्फ कार्ट की चाभियां जब्त, संचालन ठप, बुजुर्ग, दिव्यांग व बीमार लोगों की दिक्कतें बढ़ीं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म आठ पर गोल्फ कार्ट (बैट्री वाहन) के ट्रैक पर गिरने के मामले पर रेल प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। रेलवे अधिकारियों ने गोल्फ कार्ट की चाभियां जब्त कर अग्रिम आदेश तक इनका संचालन बंद करा दिया है। इससे बुजुर्ग, दिव्यांग, बीमार और चलने-फिरने में लाचार यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं क्योंकि वे इन्हीं गोल्फ कार्ट के माध्यम से प्लेटफार्म तक आते-जाते थे।

शनिवार सुबह 11 बजे प्लेटफार्म एक से सवारियां लेकर चालक वाहिद गोल्फ कार्ट प्लेटफार्म आठ पर पहुंचा। सवारियां उतारने के बाद वापस आने के लिए मोड़ रहा था, तभी गोल्फ कार्ट का ब्रेक फेल हो गया और वह रेलवे ट्रैक पर जा गिरी। गनीमत रही कि उस समय कोई ट्रेन ट्रैक पर नहीं आई। कुली, हेल्पर और वेंडरों ने किसी तरह गोल्फ कार्ट को उठाकर प्लेटफार्म पर पहुंचाया। मामले की जानकारी होते ही आरपीएफ ने वाहिद को गिरफ्तार किया और फिर मुचलके पर छोड़ा। 

अब स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी ने चारों गोल्फ कार्ट की चाभियां जब्त कर संचालन बंद करा दिया है। अग्रिम आदेश तक संचालन ठप रहेगा। बता दें कि गोल्फ कार्ट बुजुर्ग, दिव्यांगों, बीमारों के लिए अच्छी सुविधा थी। जो लोग पैदल नहीं चल पाते हैं, वे इनके सहारे आसानी से प्लेटफार्मों तक और ट्रेनों से उतरकर बाहर तक पहुंच जाते थे। हालांकि इनके चालक ओवरचार्जिंग भी करते थे। इसके अलावा लापरवाही से संचालन के कारण आए दिन यात्री जख्मी भी होते थे। इस मामले की जांच शुरू है।

यह भी पढ़ें- कानपुर नगर निगम मुख्यालय में सफाई कर्मचारियों ने काम ठप कर किया हंगामा, नारेबाजी: बोले- अभी ट्रेलर है, पिक्चर बाकी है...

 

संबंधित समाचार