कानपुर में सोयाबीन तेल चोरी में इंजीनियर, सुपरवाइजर समेत तीन गिरफ्तार: निजी लाभ के लिए कर्मचारी कंपनी को पहुंचा रहे थे नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। तेल चोरी के मामले में गुजैनी पुलिस ने मेंटीनेंस इंजीनियर, सुपरवाइजर और एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं तीन फरार चल रहे आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस के अनुसार ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत 65 कैमरों की मदद से सफलता मिली। आरोपियों के पास छह लाख रुपये और एक ऑटो बरामद किया है। 

पनकी के रानीगंज भट्टा एरिया में कानपुर लॉजिस्टिक पार्क है। इसके टर्मिनल यार्ड में कानपुर इडिबेल्स प्राइवेट लिमिटेड और मंटोरा ऑयल प्राइवेट लिमिटेड का खाद्य तेल का भंडारण होता है। शताब्दी नगर निवासी ज्वाला सिंह यार्ड का मेंटीनेंस इंजीनियर है। जबकि रतनपुर निवासी चमन प्रजापति सुपरवाइजर हैं। ये दोनों वहीं काम करने वाले सत्यम, शुभम मिश्रा और लालू के साथ मिलकर तेल चोरी करते थे।

तेल चोरी के दौरान कोई आ न जाए इसके लिए निगरानी का जिम्मा रतनपुर निवासी ऑटो चालक दीपेंद्र को दिया था। जो तेल चोरी के दौरान आसपास ऑटो घुमाकर निगरानी करता था। डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ज्वाला सिंह, चमन प्रजापति और दीपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं सत्यम, शुभम और लालू की तलाश की जा रही है। डीसीपी साउथ के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यार्ड में गुजरात की रिफाइनरी से तेल आता है। जिस दिन उसे बड़े-बड़े टैंकों में भरा जाता। वह लोग उसी दिन तेल चोरी करते हैं।

बताया कि करीब आठ माह से वे लोग 20 लीटर के केन में तेल चोरी कर रहे थे। जब स्टॉक में तेल कम निकलता तो तेल भरते समय टैंक से उफनाकर फैलने का बहाना बना देते। डीसीपी साउथ ने बताया कि सत्यम, शुभम और लालू ने फतेहपुर के व्यापारी से 25 टन मीट्रिक तेल का सौदा किया।

बाजार के भाव की कीमत 30 लाख है, लेकिन डील 15 लाख में हुई। 11 लाख रुपये एडवांस मिले जबकि शेष चार लाख टैंकर पहुंचने पर मिलने थे। मंगलवार देर रात आरोपियों ने टैंक नंबर सात से तेल चोरी किया था। इसके बाद बर्रा आठ निवासी शिव दत्त को टैंकर को लेकर चला गया था। जिसे पुलिस ने टैंकर समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

ये भी पढ़ें- Kanpur जेल में बंद प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित की संपत्ति होगी कुर्क: 20 हजार सैलरी में 2.68 करोड़ का बनाया मकान

 

 

संबंधित समाचार