मुरादाबाद: वकीलों को मिले सुरक्षा इसलिए 26 जनवरी से दौड़ रहे मयंक शर्मा
पाकबड़ा, अमृत विचार। वकीलों की सुरक्षा की मांग को लेकर प्रयागराज से दौड़कर मुरादाबाद पहुंचे एडवोकेट मयंक शर्मा का वकीलों ने जमकर स्वागत किया। सभी वकीलों ने मुरादाबाद में पहुंचे मयंक शर्मा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बाद में हरी झंडी दिखाकर सभी ने साथ में कुछ दूरी तक दौड़ लगाकर मयंक शर्मा को रवाना किया।
मुरादाबाद बार एसोसिएशन के नेतृत्व में मुरादाबाद के एडवोकेट मयंक शर्मा ने प्रयागराज पहुंचकर 26 जनवरी से दौड़ लगानी शुरू की। वह लखनऊ एवं जगह-जगह शहरों में होते हुए सोमवार को मुरादाबाद के पाकबड़ा जीरो प्वाइंट के पास एक फार्म हाउस पर पहुंचे। यहां उनका बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिन्हा एवं महासचिव अभिषेक भटनागर समेत अन्य अधिवक्ताओं ने स्वागत किया। बार अध्यक्ष ने प्रेरित करते हुए कहा कि इसी तरह से वकीलों की सुरक्षा की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट तक दौड़ लगाकर जाना है। एडवोकेट मयंक शर्मा ने बताया कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए यह दौड़ लगाई जा रही है। 26 जनवरी को प्रयागराज से शुरू की थी। उसके बाद आज मुरादाबाद पहुंचे हैं। मेरठ होते हुए सुप्रीम कोर्ट तक दौड़ की जाएगी। इस दौरान आनंद मोहन गुप्ता, अशोक सक्सेना, राजकुमार राघव, शैवी शर्मा, राजीव चौधरी, अतुल माथुर, गोपालशील भटनागर, नीटू विश्नोई, विश्वास गुम्बर, अमित यादव, सुरेंद्र सिंह टैगोर आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
