Lucknow News : शराब ठेके के बाहर दरोगा पर हमला, आठ गिरफ्तार

Amrit Vichar, Lucknow : कृष्णानगर के वीआईपी रोड पर रविवार रात को शराब ठेके के बाहर विवाद की सूचना पर पहुंचे दरोगा पर दबंगों ने हमला कर दिया। दरोगा पर हमले की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस टीम ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दरोगा की तहरीर पर 10 उपद्रवियों पर रिपोर्ट दर्ज की गई। फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कृष्णानगर थाने में तैनात दरोगा बृजेश कुमार चौधरी रविवार रात गश्त कर रहे थे। उनके साथ प्रशिक्षु हमराही दरोगा शिशुपाल सिंह भी मौजूद थे। रात करीब 9.45 बजे वीआईपी रोड पकरी के पुल के पास स्थित शराब की दुकान के बाहर विवाद की सूचना मिली। दरोगा बृजेश व शिशुपाल वहां पहुंचे। बीच बचाव का प्रयास किया। इस पर भड़के दबंगों ने दरोगा पर हमला कर दिया। प्रशिक्षु दरोगा ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन दबंगों उसकी भी पिटाई की। इस दौरान वहा अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दरोगा बृजेश ने तत्काल थाने कॉल कर अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की। मौके पर पहुंची टीम ने दोनों को दबंगों के चंगुल से बचाचा। दरोगा बृजेश की वर्दी फाड़ दी थी। वह खून से लथपथ थे।
आनन-फानन उनको अस्पताल पहुंचाया गया। देर रात को दरोगा की तहरीर पर शिखर गुप्ता, अभय सिंह, मयंक शर्मा उर्फ बॉबी, सौरभ जायसवाल, संतोष कुमार, सर्वेश पाल, मोहित बाजपेई, सच्चिदानंद पांडेय, अमल सक्सेना और नितिन उर्फ हिमांशु रावत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया। इंस्पेक्टर कृष्णानगर पीके सिंह के मुताबिक शिखर और मयंक शर्मा मौके से फरार हो गये। जबकि अन्य आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें-Lucknow News : अब घर बैठे व्हाट्सअप पर जमा करें गृहकर ,6.17 लाख भवन स्वामियों को नगर निगम मैसेज