Bareilly: सियार के हमले से दहशत, 12 लोगों को बनाया निशाना, किसी का हाथ तो किसी काटा मुंह

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मीरगंज, अमृत विचार : मीरगंज के चार गांव धंतिया, अजमतगंज, बड़ी सिमरिया और विलायतगंज में सियारों के हमलों में 12 लोग घायल हो गए। दो घायलों ने तेंदुआ के हमला करने की बात कही। घायलों को सीएचसी में उपचार किया गया। उन्हें एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई गई। वन विभाग की टीम ने बड़ी सिमरिया में कांबिंग की। टीम के अनुसार तेंदुआ नहीं सियारों ने लोगों पर हमला किया है। फिलहाल, लोगों में सियार और तेंदुआ को लेकर दहशत है। वे खेत पर जाने से कतरा रहे हैं।

गांव बड़ी सिमरिया के किसान वासुदेव और विलायतगंज के बाबूराम खेत पर फसलों रखवाली कर रहे थे। उनके मुताबिक उनपर रात को तेंदुआ ने हमला किया।

सोमवार सुबह सियारों ने धंतिया निवासी सुखलाल ( 65), यादराम (40), ओमप्रकाश (40), मेवा कली (35), ब्रह्मा देवी (45) को काटकर जख्मी कर दिया। अजमतगंज निवासी वीरवल (40) ने बताया कि वह घर से बाहर जा रहे थे, तभी सियार ने उनपर हमला कर गले पर काट लिया। रवि (14) ने बताया कि वह घर से बाहर जरूरी काम से जा रहे थे। इस बीच सियार ने हमला कर दिया। उनके मुंह पर काट लिया। भगवान देई (30) ने बताया कि वह कूड़ा डालने घर से बाहर जा रही थी, तभी सियार ने हमला कर हाथ में काट लिया। सियार ने गीता (35) और विपिन कुमार (12) पर भी हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने उन्हें बचाया।

गांव बड़ी सिमरिया के किसान वासुदेव ( 65) रविवार रात गेहूं फसल की रखवाली करने रामगंगा खादर स्थित खेत पर गए थे। उन्होंने बताया कि रात में तेंदुआ ने हमला कर दिया। तेंदुआ उनकी नाक का कुछ हिस्सा नोच ले गया। सूचना पर परिजन उन्हें तुरंत सीएचसी पर लाए। यहां उनका उपचार किया गया।

गांव विलायतगंज बाबूराम भी फसल की रखवाली कर रहे थे। उनका कहना है कि तभी उनपर तेंदुआ ने हमला कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि गांव बड़ी सिमरिया में टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। ग्रामीणों से तेंदुआ नहीं सियार के काटने की सूचना मिली। मंगलवार को टीम पगचिह्नों की तलाश करेगी।

यह भी पढ़ें- Bareilly: बैंक में गार्ड ने युवक का बंदूक की बट मारकर फोड़ा सिर, कार्रवाई की मांग

संबंधित समाचार