Bareilly: बैंक में गार्ड ने युवक का बंदूक की बट मारकर फोड़ा सिर, कार्रवाई की मांग
बहेड़ी, अमृत विचार। एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) में एटीएम का फॉर्म भरवाने पर आए एक युवक के साथ गार्ड ने मारपीट की। बंदूक की बट से उसके सिर पर वार कर घायल कर दिया। पीड़ित की मां ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
यह घटना बहेड़ी थाना क्षेत्र के नगर पालिका स्थित स्टेट बैंक में हुई। मामूली विवाद के बाद गार्ड ने युवक के साथ हिंसक व्यवहार किया और बंदूक की बट से उसका सिर फोड़ दिया। इस घटना के बाद बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
घटना तब हुई जब युवक अपनी माँ के साथ एटीएम का फॉर्म भरवाने बैंक पहुंचा। बताया जा रहा है कि एटीएम गार्ड ने युवक से किसी बात को लेकर मामूली विवाद शुरू कर दिया। विवाद बढ़ने पर गार्ड ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी और बंदूक की बट से उसके सिर पर वार कर दिया। इस हमले में युवक का सिर फट गया और खून बहने लगा। यह देखकर वहां मौजूद लोग सकते में आ गए।
माँ ने की पुलिस से शिकायत
घटना के बाद युवक की माँ ने बैंक प्रशासन और पुलिस से शिकायत की। उन्होंने कहा कि उनके बेटे के साथ गार्ड ने बेरहमी से मारपीट की है और उसे गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित महिला ने मांग की कि गार्ड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उनके बेटे को न्याय मिले।
यह भी पढ़ें- Bareilly: किच्छा नदी के पानी को रोकने के लिए बनेगा 3 km लंबा बांध, 4 करोड़ का बजट मंजूर
