मुरादाबाद : DIG मुनिराज जी बोले-अच्छी खेल भावना ही खिलाड़ियों को बढ़ाती है आगे
मुरादाबाद, अमृत विचार। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनकपुर में ओपन राज्य आमंत्रण पुरुष महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 10 जनपदों के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सोमवार को पहले दिन मुरादाबाद के अक्षित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बरेली के प्रणव को 30-20 से हराया।
ओपन राज्य आमंत्रण पुरुष महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता में आगरा, एटा, गाजियाबाद, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, बिजनौर, आजमगढ़, अलीगढ़ और मुरादाबाद की टीमों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें कई रोमांचक मैच देखने को मिले। महिला वर्ग में अलीगढ़ की चेतना ने मेरठ की शगुन को 30-5, सहारनपुर की देविका ने मेरठ की उपासना को 30-8, मेरठ की तान्या ने मुरादाबाद की गार्गी को 30-12, अलीगढ़ की प्राची ने गाजियाबाद की तान्या को 30-12 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इससे पहले मुख्य अतिथि डीआईजी मुनिराज जी, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके शुरुआत की।
इस दौरान डीआईजी मुनीराज जी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कहा कि जीत और हार खेल के दो पहलू हैं। मायने रखता है कि आप खेले किस प्रकार। खेल में अपना शत प्रतिशत दें। अच्छी खेल भावना ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ाती है। खेल से भी देश की सेवा की जाती है। इस दौरान उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट पर भी हाथ अजमाए। जहां उन्होंने अपने शॉट से सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी जितेन्द्र यादव, डॉ. अजय पाठक, आसिफ सिद्दीकी, नेहा सिंह, धीरज, गोविंद यादव, प्रदीप कुमार सक्सैना, अंकित अग्रवाल, नरेश पाल सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: 200 से अधिक लोगों में फूड प्वॉइजन, लगन की दावत में गाजर का हलवा खाने से बिगड़ी तबीयत
