कानपुर में PAC जवान की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत: कुर्सी के सहारे मफलर से कसा मिला शव, पत्नी पर हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में पीएसी जवान की संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। उनका शव रसोई घर में कुर्सी के सहारे मफलर से कसा मिला। परिजनों ने पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मृतक 37वीं पीएसी बटालियन में तैनात थे। पूरा मामला चकेरी थानाक्षेत्र के श्याम नगर इलाके का है। 

मूलरूप से फतेहपुर के रहने वाले थे

मूलरूप से फतेहपुर के झाऊपुर पोस्ट गोहराऊ अमौली निवासी रामखिलावन के बेटे सुनील कुमार उर्फ कल्लू (42) वर्तमान में कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र के श्याम नगर इलाके में किराये पर रह रहे थे। उनके परिवार में पत्नी नीलम देवी, बेटे रजत और श्रेयांश है। सुनील कुमार की शादी 17-18 पहले फतेहपुर में अंगदपुर की रहने वाली नीलम देवी से हुई थी। 

परिजनों ने पत्नी पर प्रताड़ना के साथ हत्या का आरोप लगाया

मृतक भाई राजकुमार ने आरोप लगाया कि शादी के कुछ सालों बाद से ही पत्नी नीलम देवी उनसे लड़ाई करती रहती थी। रोज-रोज की कलह और प्रताड़ना से तंग आकर ही सुनील कुमार शराब पीने लगे थे। परिजनों का आरोप है कि पत्नी ने ही हत्या करने के बाद शव को आत्महत्या का रूप दिखाने के लिए गले में मफलर लगा दिया। श्याम नगर में किराये का कमरा लिये थे।

चचेरी बहन नीचे, मृतक सुनील ऊपर के फ्लोर में रहते थे

मृतक सुनील कुमार ऊपर के फ्लोर पर रहते थे, जबकि उनकी चचेरी बहन माया नीचे फ्लोर में रहती है। घटना के बाद चचेरी बहन माया ने ही भाई राजकुमार समेत अन्य परिजनों को सूचना दी। चकेरी थानाप्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मौत का कारण अत्यधिक शराब पीने से बताई जा रही है। मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में ट्रक ने स्कूटी में मारी टक्कर...बाउंसर की मौत: चार दोस्तों के साथ लौट रहे थे घर, देर रात हुआ हादसा

संबंधित समाचार