जाम के झाम से जूझ रहा प्रयागराज, जानें माघ पूर्णिमा से पहले कैसे होगा क्राउड मैनेजमेंट?

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार | महाकुंभ प्रयागराज 2025 में भीड़ के चलते कई किलोमीटर तक का जाम लग गया है, एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन प्रयागराज में सटे बॉर्डर से लोगों को वापस भेज रहा है तो वहीं, दूसरी ओर प्रयागराज के अंदर चौराहों पर गाड़ियां रेंगने को मज़बूर हैं। भारी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ी बैठक भी की। इस बैठक में उन्होंने महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए, साथ ही किसी भी तरह कि लापरवाही बर्दाश्त 
नहीं की जाएगी। 

माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर योगी सरकार सख्त 

12 फरवरी से माघ महीने का पांचवा माघ पूर्णिमा स्नान होगा। जिसको लेकर प्रयागराज में एक बार फिर से जन सैलाब उमड़ने लगा है, ऐसे में सीएम योगी ने बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था और क्राउड मैनेजमेंट के सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने 28 PCS अधिकारियों की ड्यूटी महाकुंभ में लगाई हैं, जबकि पहले से ही दो बड़े अधिकारी मेला क्षेत्र की व्यवस्था संभाल रहे हैं। 

सीएम योगी ने बैठक में क्या कहा-

- सड़को पर ट्रैफिक रुकना नहीं चाहिए 
- पार्किंग व्यवस्था का ज्यादा इस्तेमाल किया जाये 
- मेला के लिए ट्रैन, अतिरिक्त बस का होगा संचालन 
- माघ पूर्णिमा पर बर्तें सतर्कता, सावधानी 
- बेहतर हो ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट
- मेला में अनाधिकृत वाहनों की एंट्री पर रोक लगाए 
 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इसके साथ ही सोमवार देर रात उन्होंने प्रयागराज कौशाम्बी, कानपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, वाराणसी, अयोध्या, मीरजापुर, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, भदोही, रायबरेली, गोरखपुर, महोबा और लखनऊ आदि जनपदों में तैनात पुलिस अधिकारी, मंडलायुक्त और जिला प्रशासन के अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश जारी किए। 

अयोध्या-वाराणसी जाने वाले रास्तों पर भी लगा लंबा जाम  

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लगातार आगमन से अयोध्या और वाराणसी में भी काफी भीड़ देखने को मिल रही हैं। जिसकी वजह से सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं। यही हाल दो पहिया वाहनों का भी है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने अयोध्या और वाराणसी के सभी स्कूलों में 11 फरवरी से 14 फरवरी तक छुट्टी करने का फैसला किया हैं। इसके साथ ही शहर में CCTV और ड्रोन कैमरों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर निगरानी भी की जा रही हैं।

 

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या पहुंची 45 करोड़ के पार, माघ पूर्णिमा पर भी बनेगा रिकॉर्ड

संबंधित समाचार