रामपुर : दहेज में कार-5 लाख रुपये नहीं मिलने पर महिला को जलाकर मारने का प्रयास, 7 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। दहेज में 5 लाख रुपये, कार और सोने के जेवर नहीं मिलने पर ससुरालियों ने महिला को जलाकर मारने का प्रयास किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सहित 7 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के गांव चमरावाला निवासी नगमा का विवाह ढाई वर्ष पहले टांडा के गांव फैजुल्लानगर निवासी जराफत अली संग हुआ था। शादी के कुछ दिनों के बाद ससुराल वालों ने महिला से और दहेज की मांग कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ आए दिन मारपीट किया करते थे। आरोप है कि दहेज में पांच लाख रुपये, एक कार, दो तोले की सोने की चैन मांग रहे थे। नहीं देने पर उसके साथ लगातार अत्याचार कर रहे थे। 

आरोप है कि एक दिन ससुरालियों ने  पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग आ गए। उसके बाद महिला को किसी तरह से बचाया। उसके बाद ननदोई ने मौका पाकर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद महिला मायके आ गई और उसने सारा मामला परिजनों को बताया। बाद में वह थाना टांडा गई और तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने पति जराफत अली, नजाकत अली ,वरीसा, अनीसा, हाशिम, फूलजहां, सदाकत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की  जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : Rampur News : शादी की जिद पर अड़ी युवती, पंचायत ने मंदिर में कराए प्रेमी युगल के फेरे

संबंधित समाचार