कासगंज: कुश्ती, हॉकी व फुटबॉल के लिए जिला स्तरीय ट्रायल होंगे शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कासगंज, अमृत विचार। प्रदेश स्तरीय महिला व पुरुष खेल प्रतियोगिताओं के लिए जिला स्तरीय ट्रायल बुधवार से शुरू होंगे। कुश्ती, हॉकी व फुटबॉल खेलों के लिए महिला व पुरुष खिलाड़ियों का ट्रायल होगा। जिला स्तरीय ट्रायल के लिए तिथियां व समय सारिणी जारी की गई है। सभी जिला स्तरीय ट्रायल स्पोर्ट्स स्टेडियम सोरों जी में आयोजित किए जायेंगे।

सीनियर महिला कुश्ती 12 फरवरी को 2 बजे, जूनियर बालक कुश्ती 12 फरवरी को 4 बजे, जूनियर बालक हॉकी का ट्रायल 12 फरवरी को सुबह 10 बजे होगा। सीनियर महिला हॉकी का ट्रायल 16 फरवरी को सुबह 10 बजे, जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का ट्रायल 16 फरवरी को 12 बजे, महिला फुटबाल के लिए ट्रायल 16 फरवरी को 2 बजे होगा। उप क्रीड़ाधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि इच्छुक खिलाड़ियों को अपने आधार कार्ड की मूल प्रति और छाया प्रति लाना आवश्यक है। खिलाड़ी समय पर पहुंचकर प्रतिभाग करें। उन्होंने बताया कि विजेता खिलाड़ियों का मंडल स्तरीय ट्रायल अलीगढ़ के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा, जहां से विजयी खिलाड़ियों को प्रदेश स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।

संबंधित समाचार