डायवर्जन से लखनऊ हाईवे पर सन्नाटा, अयोध्या में प्रवेश निषेध
मवई/अयोध्या, अमृत विचार: पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या जनपद की सीमा एनएच 27 पर सन्नाटा पसरा हुआ है। कुछ लोकल वाहनों को पुलिस द्वारा छोड़ा जा रहा है।
जिले की सीमा पर स्थित कल्याणी नदी पुल के समीप रामसनेहीघाट व पटरंगा पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर वाहनों को रोका जा रहा है, बाहरी वाहनों को अयोध्या में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सभी वाहनों की जांच की जा रही है लोकल वाहनों को ही आधार कार्ड लेकर छोड़ा जा रहा है। वहां भिटरिया से दरियाबाद होकर मोबाइल चौराहा बेलसर निकालकर अयोध्या की तरफ जाते कुछ वाहन दिख रहे हैं, तो कुछ वहां देवीगंज होते हाजीपुर मवई के रास्ते अयोध्या की तरफ जा रहे हैं।
मवई निवासी भूटानी यादव ने बताया कि दवा लेने लखनऊ गया था वापसी आते समय 5 से 6 घंटे जाम में फंसे रहने के बाद घर पहुंचा, काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुलिस वालों से इलाज का पर्चा दिखाकर काफी मन्नते करने के बाद किसी तरह घर पहुंचा हूं। हाईवे के किनारे स्थित एक होटल के मालिक सुनील कश्यप ने बताया कि जब से हाईवे पर बाहरी वाहनों पर रोक लगी है तब से दुकानदारी पर काफी असर पड़ गया है घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है।
यह भी पढ़ेः कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर यौन शोषण के बाद लगा नया आरोप, पीड़िता को दी जान से मारने की धमकी
