Kanpur में दो बाइकों की भिड़ंत: नाबालिग ने गंवाई जान, दोस्त गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। सचेंडी थानाक्षेत्र में दो बाइक सवारों के भिड़ंत में नाबालिग की मौत हो गई वहीं दूसरा घायल हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में चीखपुकार मच गई।   
   
कानपुर देहात के थाना शिवली के रास्तपुर निवासी अयूब अली का 15 वर्षीय पुत्र सलमान अहमदाबाद में सिलाई का काम करता था। परिवार में पांच भाइयों में तीन की मौत हो चुकी हैं, वहीं अब दो भाई रहीस और शकील बचे हैं। उन लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह अपने शिवराजपुर के रहने वाले बहनोई कासिम अली के घर गया था। यहां से मंगलवार देर शाम बाइक से वह अपने यहीं के दोस्त कन्हैया के साथ घूमने जा रहा था। 

बताया कि अभी वह दोनों बाइक से सचेंडी थानाक्षेत्र के अलमापुर मोड़ के पास पहुंचे ही थे, कि तेज रफ्तार में बाइक होने के कारण अचानक सामने आए कुत्ते को बचाने के चक्कर में दूसरी बाइक से टकरा गए। हादसे के बाद एक बाइक पर सवार सलमान और कन्हैया व दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर अचेत हो गए। हादसे में सलमान के रक्तस्त्राव होने लगा। सूचना पर पहुंची सचेंडी पुलिस ने तीनों को हैलट अस्पताल पहुंचाया। 

जहां नाबालिग सलमान को मृत घोषित कर दिया। इसी प्रकार सचेंडी थानाक्षेत्र में कानपुर देहात के थाना मंगलपुर के घनश्यामपुर निवासी जय सिंह का 30 वर्षीय पुत्र नाहर सिंह की हादसे में मौत हो गई। परिवार में पत्नी संगीता, दो बच्चे निखिल और आर्यन हैं। मृतक के बड़े भाई ज्ञान सिंह के अनुसार वह ट्रक ड्राइवर था। 

बताया कि वह पनकी थानाक्षेत्र में सीमेंटेंड गोदाम में डिलीवरी का काम करता था। बताया कि 10 को वह ससुराल मुरलीपुर सचेंडी में जाने की बात कहकर निकला था। लेकिन वह न तो घर और न ही ससुराल पहुंचा। दो दिन से परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इस दौरान जब परिजन गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे, तो पुलिस ने मोबाइल पर नाहर सिंह की मृत फोटो दिखाई। सचेंडी पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले चकरपुर के पास सड़क क्रॉस करते समय हादसे का शिकार हो गए।

यह भी पढ़ें- Kanpur: आग से बर्बाद हुई गृहस्थी तो पुलिस ने बढ़ाया मदद का हाथ, पीड़ित परिवार को दी इतने रुपये की मदद... परिवार के छलके आंसू

 

संबंधित समाचार