Kanpur: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बंबा में गिरी, सेना के जवान समेत दो लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

Kanpur: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बंबा में गिरी, सेना के जवान समेत दो लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर कोतवाली थानाक्षेत्र में बुधवार देर रात तिलसड़ा से पतारा जा रही तेज रफ्तार कार धरमंगदपुर गांव के पास सड़क किनारे बंबा में जा गिरी। हादसे में सेना के कमांडिंग ऑफिसर समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पानी भरे बंबे में पड़ी कार में फंसे चारों लोगों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सेना के अफसर समेत दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई जिनका इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा है। 

सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र के न्यू आजाद नगर निवासी 28 वर्षीय राहुल सिंह बेंगलुरु में सेना में कमांडिंग ऑफिसर पद पर तैनात थे। वह रेउना थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर निवासी 28 वर्षीय रामू कुशवाहा उर्फ वीरेंद्र व पुखरायां निवासी 25 वर्षीय शिवम और 28 वर्षीय रूपेश के साथ बुधवार देर रात कानपुर देहात के पुखरायां से अपने दोस्त की बरात में शामिल होने पतारा आ रहे थे। वह लोग गजनेर से पतारा रोड पर घाटमपुर कोतवाली थानाक्षेत्र के धरमंगदपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि अंधा मोड़ होने के कारण कार अनियंत्रित होकर सीधे पानी भरे बंबा में जा गिरी।

राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर घाटमपुर इंस्पेक्टर धनन्जय कुमार पांडेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कार में फंसे चारों लोगों को बाहर निकलवाकर पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने कमांडिंग ऑफिसर राहुल सिंह और रामू कुशवाहा को मृत घोषित कर दिया। वहीं, शिवम व रूपेश की हालत देखते हुए दोनों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर के अनुसार राहुल सिंह अपने दोस्त आशीष की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर आए थे।

यह भी पढ़ें- कानपुर में पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप: बोली- अप्राकृतिक संबंध बनाता...बेडरूम में छिपाकर कैमरा लगाया, महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाते Video भी भेजे

 

ताजा समाचार