बहराइच: बच्चों ने खाया जहरीला बीज, 12 गंभीर...मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बहराइच, अमृत विचार। बलरामपुर जिला निवासी कुछ बच्चों ने गुरुवार दोपहर में पेड़ में लगे जहरीला बीज खा लिया। जिससे सभी की हालत गंभीर हो गई। सभी को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया है।

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम विशुनपुर खैरहनिया में गुरुवार को गांव के लोग ईंट पाथने का काम कर रहे थे। जबकि उनके बच्चे वहीं पर खेल कर रहे थे। खेलते समय सुबह 11 बजे से 12 के मध्य बच्चों ने परबतिया का बीज खा लिया। जिससे सभी लड़कों की हालत बिगड़ गई। सभी को उल्टी और दस्त शुरू हो गई। जिस पर सभी बच्चों को जिला अस्पताल बलरामपुर में भर्ती कराया गया।

शाम छह बजे के आसपास सभी की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है। इनमें एक घर के लड़के सत्यम, अंकुश और गंगाराम, ननकन के बेटे विशाल (10) विक्की (4),  बेटी अंशु और राजवीर (3) समेत 12 बच्चे भर्ती कराए गए हैं। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि सभी बच्चों की हालत स्थिर है। उल्टी दस्त के चलते हालत खराब हुई थी।

ये भी पढ़ें- बहराइच: बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी से मुक्त करने की डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने उठाई आवाज, सौंपा ज्ञापन 

संबंधित समाचार