बहराइच: बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी नहीं करना चाहते डिप्लोमा इंजीनियर्स, प्रदर्शन कर बुलंद की आवाज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बहराइच, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। सभी ने यूपी बोर्ड परीक्षा में केंद्र प्रभारी और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की।

यूपी बोर्ड की ओर से जिले के 100 से अधिक केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा होने वाली है। बोर्ड परीक्षा की बेहतरी के लिए इंजीनियर्स को ड्यूटी में लगाया गया है। इसका सभी ने विरोध किया है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में ड्यूटी से मुक्त किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि विभाग में कार्यरत जूनियर इंजीनियर्स को केंद्र प्रभारी/स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। जबकि विभागीय काम को लेकर उन पर पहले से अधिक भार है। 

सभी ने बोर्ड ड्यूटी में परीक्षा से मुक्त करने, ड्यूटी का कोई भी लाभ विभाग द्वारा न मिलने, कार्यपालिका मजिस्ट्रेट बनाना अनुचित बताया है। सभी ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मोनिका रानी के प्रतिनिधि को दिया। इस दौरान पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बहराइच: वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

संबंधित समाचार