Kanpur: अवनीश दीक्षित के बाद कमलेश फाइटर पर भी कसा शिकंजा, पुलिस ने उठाया ये बड़ा कदम...
कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस में मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड की एक हजार करोड़ की जमीन पर कब्जे के प्रयास में जेल में बंद कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित का 2.41 करोड़ कीमत की संपत्ति में बंगला सीज करने के बाद अब पुलिस की निगाह जेल में बंद कमलेश फाइटर पर टेढ़ी है। कमिश्नरेट पुलिस की अलग-अलग टीमों ने फाइटर और उसके साथियों की गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार का कहना है कि कमलेश और उसके साथियों की संपत्ति भी जब्त करने की कार्रवाई जल्द की जाएगी।
नजीराबाद क्षेत्र में रहने वाले कमलेश फाइटर और उसके सात साथियों के खिलाफ शहर के कई थानों में वसूली, रंगदारी मांगने समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है। इनमें कई मामलों में पुलिस चार्जशीट भी न्यायालय में दाखिल कर चुकी है। नजीराबाद थाने में कमलेश की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है। उसका गैंग भी इंटर रेंज स्तर पर पंजीकृत हो चुका है।
स्वरूप नगर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला भी दर्ज हो चुका है। अब पुलिस कमलेश फाइटर और उसके साथियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भई जल्द शुरू करेगी। इसके गैंग में सरगना कमलेश कुमार उर्फ कमलेश फाइटर, संजय पाल, सूरज कुमार उर्फ मजनू, मुशीर खान, शानू लफ्फाज, मोहम्मद रियाज, राजा त्रिपाठी उर्फ प्रदीप त्रिपाठी हैं।
