मुरादाबाद : 15 दिन में बिछेगा महानगर में स्मार्ट सड़कों का जाल, काम पूरा कराने में जुटे अधिकारी  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

127 करोड़ रुपये लागत के स्मार्ट रोड नेटवर्क कार्य में अतिक्रमण हटाकर कार्य को पूरा कराने में जुटे स्मार्ट सिटी के अधिकारी

इसके साथ ही 69.04 करोड़ रुपये की लागत से रेट्रोफिटिंग ऑफ ओल्ड मार्केट एरिया परियोजना भी हो जाएगी पूरी

मुरादाबाद, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के 127 करोड़ रुपये लागत की स्मार्ट रोड नेटवर्क का काम 15 दिन में पूरा कराने में अधिकारी जुटे हैं। इसके पूरा होने से बुध बाजार, जीएमडी रोड, हैलेट रोड पर स्मार्ट रोड सड़कों का जाल बिछ जाएगा।

स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 37 में से 32 परियोजनाओं के पूरा होने के बाद शेष लंबित परियोजनाओं को पूरा कराने में स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी लगे हैं। जो पांच परियोजनाएं लंबित हैं उनमें महानगर की हृदयस्थली बुध बाजार, जीएमडी, हैलेट रोड पर स्मार्ट रोड नेटवर्क व रेट्रोफिटिंग ऑफ ओल्ड मार्केट एरिया महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट भी शामिल है। इन क्षेत्रों में 127 करोड़ रुपये लागत का स्मार्ट रोड नेटवर्क का काम प्रमुख है। इसके पूरा होने में अड़चन बन रही अतिक्रमण को हटाने के लिए पिछले दिनों मंडलायुक्त व नगर आयुक्त ने निर्देश दिया था।

वहीं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक में भी लंबित परियोजनाओं को 31 मार्च तक पूरा कराने की आखिरी डेडलाइन तय कर दी गई है। इसे देखते हुए स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी भी लग गए हैं। टाउनहाल, जीएमडी रोड पर सड़क की पटरियों को रेहड़ी पटरी वालों से भी खाली कराया जा रहा है। विधानसभा उप चुनाव के बाद अधिकारी लंबित कार्यों को पूरा कराने में लगे हैं। वहीं पुराने बाजारों के सौंदर्यीकरण के काम में भी तेजी आ गई है।

बुध बाजार व इम्पीरियल क्षेत्र में यह कार्य पूरा हो चुका है। इन दोनों परियोजनाओं के पूरा होने के बाद केवल तीन और परियोजना अधूरी रह जाएगी। 31 मार्च तक उसे भी पूरा करने की डेडलाइन तय है। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक तकनीकी अनिल कुमार मित्तल का कहना है कि स्मार्ट रोड नेटवर्क और रेट्रोफिटिंग आफ ओल्ड मार्केट एरिया का कार्य 15 दिन में फरवरी के अंत तक पूरा करा दिया जाएगा। शेष परियोजना भी जल्द पूरी हो जाएगी।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : शब-ए-बरात...मस्जिदों में की इबादत, गुनाहों से मांगी माफी....अपनों की कब्रों पर जाकर पढ़ी फातिहा

संबंधित समाचार