कन्नौज में धान मील में बोरों की छल्ली गिरी...दो पल्लेदारों की दबकर मौत, एक घायल: नाराज परिजनों ने जमकर किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज, छिबरामऊ, अमृत विचार। छिबरामऊ के दिलू नगला में धान मिल में लगी बोरी की छल्ली गिरने से तीन मजदूर दब गये। जिसमें दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई, जबकि एक मजदूर घायल हो गया। घायल मजदूर को इलाज के लिए सो शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी पाकर पहुंचे नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

छिबरामऊ के दिलू नगला में एक व्यापारी का धान मिल है। इसमें बोरियां काफी ऊचाई तक लगी हुई है। इसमें कुछ मजदूर काम कर रहे थे। जैसे ही मजदूरों ने बोरी हटाने का प्रयास किया तो कई बोरी एक साथ नीचे आ गिरी। काम कर रहे वहवलपुर निवासी ब्रजेश(25) पुत्र मान सिंह कठेरिया, कांशीराम कालोनी निवासी राजेंद्र (50) पुत्र बाबू नागर की बोरी के नीचे गिरने से दबकर मौत हो गई। 

जबकि बरेली जनपद के भोजीपुर गांव निवासी बुद्दू (25) पुत्र नन्हे लाल गिहार को घायल अवस्था में निकाल लिया गया। उसे गंभीर हालत में छिबरामऊ के सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, दो मजदूरों की मौत होने की जानकारी पर धान मिल के कर्मचारी मिल में ताला डाल कर फरार हो गये। 

उधर, जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा काटते हुए मिल मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर कर शांत कराया। पुलिस ने नाराज परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। इसके साथ ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इनकी हुई माैत

1- बृजेश पुत्र मान सिंह कठेरिया निवासी बहवलपुर, छिबरामऊ
2- राजेन्द्र पुत्र बाबू नागर निवासी कांशीरॉम कॉलोनी

यह घायल

बुद्ध पुत्र नन्हें गिहार बरेली के भोजीपुरा 

ये भी पढ़ें- मां बेटी के घर गई...बेटा नौकरी करने गया: कानपुर में सूने घर पर चोरों ने बोला धावा, नकदी, जेवरात लेकर हो गए फुर्र

संबंधित समाचार