Lucknow News : नौकरानी ने बुजुर्ग दंपति के लाखों के गहने किए चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Lucknow : गुडंबा स्थित जानकीपुरम सेक्टर-एच में नौकरानी ने झाड़ू-पोछे के दौरान बुजुर्ग दंपति के लाखों के जेवर चोरी कर लिए। पत्नी ने शादी से लौटकर गहने उतारने के बाद जेवर बॉक्स में रखकर बेड के नीचे रख दिए थे। इंस्पेक्टर गुडंबा प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

जानकीपुरम सेक्टर-एच निवासी बुजुर्ग प्रेमचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 7 फरवरी को वह पत्नी के साथ एक शादी समारोह से लौटे। पत्नी ने गहने उतार बॉक्स में भरकर बेड के नीचे जमीन पर रखे थे। 8 फरवरी की सुबह नौकरानी नेहा झाडू लगाने के लिए कमरे में गई और मौका पाकर जेवर चुरा लिए। पीड़ित ने बताया कि बॉक्स में अंगूठी, टाप्स, चेन, हार और दो कंगन थे। पीड़ित प्रेमचंद्र ने गुडंबा थाने में नौकरानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है।

पहली मंजिल से गिरकर शटरिंग कारीगर की मौत

Lucknow : ठाकुरगंज के काशी विहार में गुरुवार को काम करते समय शटरिंग कारीगर की पहली मंजिल से गिरकर मौत हो गई। काशी विहार निवासी शुभम ने बताया कि पिता संतोष गुप्ता (51) गुरुवार को घर से कुछ दूरी पर शटरिंग का काम करने गए थे। शटरिंग लगाते समय पिता संतोष असंतुलित होकर पहली मंजिल से नीचे गिर गए। आनन-फानन में साथी मजदूरों ने संतोष को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराय। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। परिवार में पत्नी सुनीता दो बच्चे हैं। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : मछली पालन के नाम पर ठगने वाली कंपनी का डायरेक्टर मुंबई से गिरफ्तार

संबंधित समाचार