घंटाघर और टाटमिल के जाम के लिये एलिवेटेड पुल जरूरी: कानपुर में महापौर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की मांग, कहा ये...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर आये सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से महापौर ने घंटाघर और टाटमिल के जाम को दूर करने के लिये एक एलिवेटेड पुल की मांग की। महापौर ने केंद्रीय मंत्री को पत्र सौंपकर कहा कि मॉल रोड नरौना चौराहे से वाया घण्टाघर, टाटमिल चौराहा होते हुये किदवई नगर साउथ एक्स मॉल तक एलिवेटेड मार्ग के निर्माण की आवश्यकता है। करीब 5.5 किलोमीटर के एलिवेटेड मार्ग के बन जाने के बाद यातायात को लोड कम होगा। 

महापौर ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रमुख व्यावसायिक शहर कानपुर है। जो पूर्व के मैनचेस्टर के नाम से प्रसिद्ध था। कानपुर नगर की जनसंख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि के कारण यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ रहा है। कानपुर नगर का मुख्य व्यापारिक क्षेत्र है, जिसमें प्रदेश के लाखों लोग प्रतिदिन व्यापार के लिये आते हैं। इसी क्षेत्र में सेण्ट्रल रेलवे स्टेशन रेलवे का मालगोदाम भी स्थित है, जिसके कारण यह अत्यधिक महत्वपूर्ण क्षेत्र की श्रेणी में आता है। सेण्ट्रल रेलवे स्टेशन व व्यापारिक क्षेत्र की वजह से यहां आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे दूसरे प्रान्तों से आये व्यापारियों के साथ-साथ नगर निवासियों को भी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। 

क्षेत्र की यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत रखते हुये आम जनमानस एवं व्यापारिक दृष्टिकोण से यातायात के सुचारू संचालन के लिये इस एलिवेटेड मार्ग के निर्माण की जरूरत है। इसके बनने से क्षेत्र की यातायात व्यवस्था सुचारू एवं सुदृढ होने के साथ ही देश-प्रदेश के व्यापारियों एवं कानपुर के नगरवासियों को जाम की समस्या से बचा सकेगा। इसलिये मॉल रोड मरीना चौराहे से वाया घण्टाघर, टाटमिल चौराहा होते हुये किदवई नगर साउथ एक्स तक एक एलिवेटेड मार्ग के निर्माण बनाने की स्वीकृति दें। महापौर ने बताया कि नितिन गडकरी ने आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में विदाई के दौरान पहुंचा युवती का पहला पति, लोगों के पैरों तले खिसकी जमीन, जमकर हुआ हंगामा, जानिए पूरा मामला

 

संबंधित समाचार