Kanpur में विदाई के दौरान पहुंचा युवती का पहला पति, लोगों के पैरों तले खिसकी जमीन, जमकर हुआ हंगामा, जानिए पूरा मामला
कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र की सनिगवां चौकी क्षेत्र में शादी समारोह में फेरों के बाद युवती का पहला पति पहुंच गया। इस दौरान वहां हंगामा शुरू हुआ। इस पर युवती ने विदाई करने से मना कर दिया। जिस पर दूल्हे पक्ष को बिना दुल्हन के वापस लौटना पड़ा। युवती पहले ही युवक के कोर्ट मैरिज कर चुकी थी।
बुधवार की रात को सनिगवां इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में शादी थी। चकेरी का ही रहने वाला दूल्हा पक्ष बरात लेकर पहुंचा। धूमधाम से बारात निकली इसके बाद फेरे भी हो गए थे। अगले दिन सुबह जब विदाई हो रही थी तो पहला पति पहुंच गया और उसने शादी का विरोध किया। युवक ने बताया कि उसने युवती से करीब तीन साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन कुछ माह पहले विवाद के चलते उसने युवती को छोड़ दिया था। इधर युवती के परिजनों ने उसकी शादी तय कर दी। वहीं शादी के दौरान जब ये मामला सामने आया तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई।
इस पर वर पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया और डॉयल 112 मिलाकर पुलिस को बुला लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो युवती ने भी शादी होने की बात स्वीकार करते हुए विदाई करने से मना कर दिया। जिसके बाद बरात वापस लौट गई।इस संबंध में सनिगवां चौकी प्रभारी अंकित खटाना ने बताया कि विदाई के दौरान युवती के पहले पति ने आकर शादी का विरोध किया था। साथ ही युवती ने भी विदाई करने से मना कर दिया। जिस पर बरात वापस लौट गई। किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है, अगर देते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी।
