कानपुर में 100 रुपये को लेकर युवक की हत्या: लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, चार माह से जिंदगी और मौत से जूझता रहा
कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में 100 रुपये के विवाद में चार माह पूर्व हुई मारपीट के दौरान घायल युवक ने शुक्रवार देर रात हैलट में दम तोड़ दिया। घटना में मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों का आरोप है कि तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन कोई गिरफ्तारी नहीं की गई।
शास्त्री नगर मतैयापुरवा निवासी राजरानी घरों में चौका-बर्तन करती है।उन्होंने बताया कि उनके 28 वर्षीय बेटे अंकित को मुहल्ले के सूरज और बउआ सात बीते सात अक्टूबर को झांकी का प्रोग्राम कराने की बात कहकर साथ ले गए थे।
घटना के दो दिन बाद उनके पास हैलेट अस्पताल से फोन आया कि पुलिस उनके बेटे अंकित को लाई है उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस पर राजरानी अस्पताल पहुंची। होश आने पर अंकित ने बताया कि उसने सूरज से 300 रुपये मांगे थे लेकिन उसने केवल 200 रुपये ही दिए। 100 रुपये मांगने पर आरोपी ने गाली गलौज की और बउआ व अमन के साथ मिलकर लाठी डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया।
शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे उसने हैलट अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस संबंध में काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि महिला की तहरीर पर हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। मुकदमे में आरोपी सूरज को गिरफ्तार किया गया है।
